
हर्षित जैन/जयपुर। बीते महीने के मुकाबले फरवरी की शुरुआत से कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमितों के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है। इस बीच कोरोना की रोकथाम के लिए लगाई गई पाबंदियां भी हटा दी गई है। अब आमजन का हवाई से लेकर, सड़क और रेल परिवहन में यात्रा को लेकर भी राहत मिली है। इससे आगामी दिनों में हवाईयात्रा में सुधार के हालात नजर आ रहे हैं। बीते महीने जहां जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से रोजाना 25 के आसपास उड़ानों के रद्द होने का सिलसिला जारी था। वहीं पांच से छह रूटों पर हवाईसंचालन पूरी तरह से ठप हो चुका था। अब फिर से यह आसमां में उड़ता दिखाई देगा। इस सप्ताह के साथ ही अगले सप्ताह में कई नई उड़ानें शुरू होगी।
बढ़ रही आवाजाही
पहले जहां 22 के आसपास उड़ानों का संचालन हो रहा था। अब यह दायरा 28 के आसपास उड़ानों तक पहुचं चुका है। वहीं 16 से 18 के आसपास ही उड़ानें रद्द हो रही है। धीरे—धीरे अब कोरोना के मामलों में कमी आने लगी है। वहीं कोरोना संक्रमण कम होने पर लोग फिर से हवाई यात्रा करने लगे हैं। बीते महीने पांच हजार के मुकाबले अब छह हजार के आसपास यात्री रोजाना एयरपोर्ट से सफर कर रहे हैं। यही वजह है बीते सप्ताह से यात्रीभार में हल्का उछाल देखने को मिल रहा है। वहीं यह दायरा 15 फरवरी के बाद से ओर बढ़ने की उम्मीद है। इसी को देखते हुए एयरलाइंस भी फरवरी मध्य से अलग-अलग शहरों के लिए बंद हो चुकी उड़ानों को शुरू करेगी। चेन्नई, गोवा, देहरादून, चंडीगढ़ आदि शहरों के लिए इस सप्ताह से उड़ानें शुरू होगी।
यह उड़ानें होगी शुरू
गोवा के लिए इंडिगो की उड़ान संख्या 6E-768 अब 18 फरवरी से रात 12:40 बजे जाएगी। इसके साथ ही शुक्रवार से छह उड़ानें शुरू होगी।एयर एशिया एयरलाइन की मुम्बई की उड़ान I5-942 सुबह 10:25 बजे, मुम्बई की उड़ान संख्या I5-679 शाम 8:25 बजे जाएगी, चेन्नई की की उड़ान दोपहर 12:25 बजे, एयर इंडिया दिल्ली की सुबह 7:35 बजे की उड़ान संख्या 9I-844, एयर एशिया की उड़ान संख्या I5-789 रात 11:50 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी। वहीं 16 फरवरी से इंडिगो एयरलाइन की उदयपुर की उड़ान संख्या 6E-7322 शाम पांच बजे रवाना होगी।
रविवार को हवाई रहा सफर
कोरोना की तीसरी लहर में एक महीने से अधिक समय बाद रविवार रात को सबसे ज्यादा एयरपोर्ट से 39 उड़ानों का संचालन रात तक हुआ, वहीं 40 उड़ानों का जयपुर में आगमन हुआ। हालांकि शादियों के मद्देनजर भी कई जगहों पर जाने वाली उड़ानों का दायरा बढ़ा है। एयरलाइन कंपनियों के मुताबिक मार्च तक हवाई सफर अच्छे मुकाम पर पहुंचने की पूरी उम्मीद है।
जयपुर के लिए नहीं बल्कि प्रदेशभर के लिए मिलेगी टैक्सी
इधर यात्रीभार के मद्देनजर फिर से अडानी समूह एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी कर रहा है। हाल ही एयरपोर्ट पर डब्लटीआई कंपनी की टैक्सी सेवा शुरू की गई है। इसकी खासियत यह है कि जयपुर नहीं बल्कि पूरे राजस्थान के लिए यात्री यहां से टैक्सी बुक कर सकेंगे। कंपनी के मुख्य प्रतिनिधि अशोक वशिष्ठ ने बताया कि एयरपोर्ट प्रशासन ने टैक्सी सेवा परिचालन के लिए यह अनुबंध किया है। इससे पहले जयपुर के लिए टैक्सी बुक करने की व्यवस्था थी। लेकिन दिल्ली, बेंगलुरू, रायपुर सहित अन्य एयरपोर्ट की तर्ज पर यह सुविधा पूरे प्रदेश की यात्रा करने के लिए यात्री को मिलेगी।
Updated on:
07 Feb 2022 10:14 am
Published on:
07 Feb 2022 10:04 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
