जयपुर

Rajasthan News : चुनावी मोड में राजस्थान सरकार, मिल गई ‘सुप्रीम’ फटकार ! जानें दो जस्टिस की बेंच ने क्या और क्यों दी ‘चेतावनी’?

Rajasthan News : राजस्थान सरकार को ‘सुप्रीम’ फटकार ! ढुलमुल रवैये पर जमकर सुनाई खरी-खरी, सीएस को तलब करने को चेताया

जयपुरDec 01, 2023 / 02:57 pm

Nakul Devarshi

Supreme Court

राजस्थान सरकार की ढुलमुल कार्यशैली को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने गहरी नाराज़गी जताई है। ये नाराज़गी सुनवाई के दौरान सरकारी वकीलों के समय पर पेश नहीं होने, बात-बात पर तारीख लेने और समय पर विधिक सहायता मुहैया नहीं करवाने के संबंध में जताई गई है। शीर्ष अदालत इसे लेकर राज्य सरकार को जमकत फटकार भी लगाई है।


जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट एक जुविनाइल आपराधिक मामले में एक किशोर आरोपी की विशेष अनुमति याचिका (एसएलपी) पर सुनवाई कर रही थी। जुविनाइल अपराध से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई कर रहा था। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस दीपंकर दत्ता की पीठ में हुई सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की वकील ने मामले में बहस के लिए एक हफ्ते का समय मांगा। इसपर पीठ ने सरकारी वकील को जमकर फटकार लगा डाली।


शीर्ष अदालत की बेंच ने कहा कि कई मामलों में राज्य के वकील पेश नहीं होते और सरकार का प्रतिनिधित्व नहीं होता।कोर्ट ने इस ढिलाई को गंभीर माना और अगली सुनवाई में मुख्य सचिव को तलब करने के आदेश देने की चेतावनी दे डाली। सूत्रों के अनुसार सरकार वकील द्वारा माफ़ी मांगे जाने के बाद कोर्ट ने रजिस्ट्री को इस पूरे घटनाक्रम के बारे में राजस्थान के एडवोकेट जनरल को बताने के निर्देश दिए।


कोर्ट ने अपनी तल्ख़ टिप्पणी में ये भी कहा, कि ये कोई पहला उदाहरण नहीं है जहां राजस्थान राज्य न्यायालय को समय पर सहायता प्रदान करने में विफल रहा है। हमने ऐसा कई बार देखा है जब कोई भी राज्य के लिए उपस्थित नहीं हुआ। फिलहाल हम रजिस्ट्री को इसके बारे में महाधिवक्ता को सूचित करने के अलावा कुछ नहीं कहेंगे।”

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News : चुनावी मोड में राजस्थान सरकार, मिल गई ‘सुप्रीम’ फटकार ! जानें दो जस्टिस की बेंच ने क्या और क्यों दी ‘चेतावनी’?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.