आवासीय आयुक्त कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि इस साप्ताहिक बाजार में बड़े बुजुर्गो के साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए विशेष ध्यान रखा जाता है। इसके लिए कार्टून करेक्टर्स के कटआउट्स, खिलौने इत्यादि की व्यवस्था की जाती है। बाजार में बच्चों के मनपसंद विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की व्यवस्था की जाती है। इसके अतिरिक्त इस रविवार को दर्शक के मनोरंजन के लिए राजस्थान का विश्व प्रसिद्ध कालबेलिया नृत्य की प्रस्तृति ने इस मार्किट में राजस्थानी संस्कृति की छठा बिखेर दी और बाजार को खुशनुमा कर दिया।
गत रविवार 15 दिसंबर को सुबह 11:00 से शाम 7:00 तक इस संडे मार्केट की विविधता, पारंपरिकता और रौनक देखने के लिए सैकड़ों आगंतुकों ने बीकानेर हाउस में दैनिक जीवन से जुड़े रोजमर्रा की हस्त निर्मित उत्पादों की जमकर खरीदारी की।
संडे मार्केट को और अधिक प्रचलित करने के लिए आगामी रविवारों को त्योहारों एवं अन्य आकर्षक थीमों के अनुरूप सजाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसमें क्रिसमस, नव वर्ष, मकर सक्रांति और गणतंत्र दिवस के अनुरूप तैयारियां की जाएंगी और इसे अधिक आकर्षक बनाने के लिए इसमें अनेक प्रकार की सांस्कृतिक और बच्चों से संबंधित कार्यक्रमों को जोड़ा जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस बाजार में दर्शक अपने पालतू जानवर भी ला सकते हैं। आने वाले सप्ताहों में इस संडे मार्किट को और अधिक प्रसिद्ध बनाने के लिए आगंतुकों के सुझावों और विचार—विमर्श के अनुरूप और अधिक आकर्षक बनाये जाने का प्रयास किया जाएगा।