उन्होंने उपचुनाव को लेकर कहा कि, ‘कल सभी 7 सीटों पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई गई है। हम अच्छे उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे और चुनाव जीतेंगे।’ बता दें अगले दो दिन जयपुर में उपचुनाव को लेकर बैठक कांग्रेस की बड़ी बैठक होने जा रही है, जिसमें प्रत्याशियों के साथ चुनावी रणनीति पर मंथन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें
राष्ट्रीय ध्वज से छेड़छाड़ का मामला: मदन दिलावर बोले- ये देश के खिलाफ साजिश; DGP को दिए ये निर्देश
बिट्टू को इलाज की जरूरत- रंधावा
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रवनीत बिट्टू के राहुल गांधी पर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा, “उनका दिमाग ठीक नहीं है, उन्हें इलाज की जरूरत है। राहुल गांधी ही थे जिन्होंने रवनीत बिट्टू को पगड़ी पहनने के लिए कहा था, क्योंकि वे कभी पगड़ी नहीं पहनते थे। उन्होंने यह कहकर अपने दादा (बेअंत सिंह) की पगड़ी पर दाग लगाया है” सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बिट्टू पर जवाबी हमला करते हुए कहा कि, “वो आज कहते हैं कि कांग्रेस की वजह से पंजाब में आतंकवाद पनपा, इस बयान से ये अपने दादा सहित पूरी फैमिली को शर्मसार कर रहा है। जिस बेअंत सिंह की हत्या तक आतंकवाद की वजह से हो गई, इसके परिवार ने कांग्रेस में पीढ़ियां गुजार दी, आज ये उसे सीख दे रहा है”
यह भी पढ़ें
खींवसर में ‘हनुमान’ का गढ़ ढहाने के लिए भाजपा-कांग्रेस ने कसी कमर, ये दावेदार देंगे टक्कर!
आम आदमी पार्टी को निशाने पर लिया
इसके अलावा आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘केजरीवाल नौटंकी कर रहे थे। 6 महीने जेल में उन्होंने एक भी कागज पर साइन नहीं किया। अब सुप्रीम कोर्ट ने भी उन्हें कहीं भी साइन करने से मना कर दिया। तब इस्तीफे के अलावा केजरीवाल के पास दूसरा कोई चारा नहीं था।’ वहीं, भगवंत मान सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है। लेकिन पंजाब की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। बड़ी-बड़ी बातें बहुत हो रही हैं, लेकिन पंजाब में विकास के काम पूरी तरफ ठप हो चुके हैं।”