Amritpal Singh Arrest Updates: अमृतपाल सिंह का क्या है राजस्थान कनेक्शन
नाकामयाब रही अविनाश पांडे की कोशिशें
कांग्रेस जब सत्ता में आई तो उसी दिन से गहलोत और पायलट के बीच मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर खींचतान शुरू हो गई। 2019 में जब अविनाश पांडे प्रदेश प्रभारी थे। पांडे के तमाम प्रयासों के बावजूद सत्ता और संगठन में तालमेल नहीं बैठा। प्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी बढती गई और इस गुटबाजी ने जुलाई 2020 में बड़ा रूप ले लिया। सचिन पायलट और उनके समर्थक 18 विधायक मानेसर स्थित एक होटल में जाकर बैठ गए। तत्कालीन प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे को भनक तक नहीं लगी और कांग्रेस टूटने की कगार पर आ गई। करीब एक महीने बाद गांधी परिवार के दखल के बाद जैसे तैसे प्रदेश सरकार तो बच गई लेकिन अविनाश पांडे को हटना पड़ा।
ज्यादा सेल दिखाने के लिए डिमांड से ज्यादा भेजा Saras Milk अब बाजार से वापस लौट रहा है फटा दूध
अजय माकन के प्रयास भी रहे नाकाम
कांग्रेस आलाकमान ने पांडे के बाद अजय माकन को राजस्थान का नया प्रदेश प्रभारी बनाकर भेजा था। करीब दो साल तक वे यहां प्रभारी रहे। इन दो सालों में दर्जनों बार ऐसे मौके आए जब दो गुटों में बंटे नेताओं ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर बयान दिए। सचिन पायलट गुट के विधायकों ने कई बार खुलेआम धमकियां दी कि पायलट को मुख्यमंत्री नहीं बनाया तो पार्टी बड़ा खामियाजा भुगतने को तैयार रहे। 25 सितंबर 2022 को गहलोत गुट के विधायकों ने आलाकमान के खिलाफ बगावत कर दी थी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दिल्ली में सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी। गहलोत और पायलट गुट के बीच सामंजस्य बैठाने में अजय माकन नाकाम साबित हुए। गहलोत समर्थित विधायकों ने अजय माकन पर षड़यंत्र रचकर पायलट को सीएम बनाने की साजिश रचने के गंभीर आरोप लगाए। बाद में अजय माकन को प्रदेश प्रभारी के पद से हटना पड़ा।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा तोहफा, महंगाई राहत कैंप में मिलेगा 10 बड़ी योजनाओं का सीधा लाभ
सुखजिन्दर सिंह रंधावा भी नहीं दिखा सके कमाल
इसके बाद कांग्रेस आलाकमान ने पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा को राजस्थान का नया प्रभारी बनाकर भेजा। इस दौरान माना जा रहा था कि वो इस विवाद को सुलझा लेंगे। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से पहले उनको राजस्थान की जिम्मेदारी दी गई। राहुल गांधी की भारत यात्रा के दौरान राजस्थान कांग्रेस में सब ठीकठाक था लेकिन कुछ दिनों बाद ही गहलोत और पायलट गुट के बीच बयानबाजी शुरू हो गई। सब कुछ जानते हुए भी प्रदेश प्रभारी रंधावा कुछ नहीं कर सके। नतीजा यह रहा कि सचिन पायलट ने हाल ही के दिनों में अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन कर दिया।
रसूखदारों पर कार्रवाई के इंतजार में मृतक रामप्रसाद मीणा का परिवार
पायलट के अनशन को रंधावा ने पार्टी विरोधी कदम बताते हुए कार्रवाई की बात कही थी लेकिन गांधी परिवार के दखल के बाद फिलहाल कार्रवाई का मसला ठंडा पड़ गया। इसी बीच पायलट ने सार्वजनिक मंच से अपनी ही सरकार के मुखिया के कामकाज पर लगातार सवाल उठा रहे हैं। ना केवल सचिन पालयट बल्कि प्रदेश सरकार के कई विधायक और मंत्री अपनी ही सरकार के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे हैं।