जयपुर पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ के अनुसार गत पांच दिसंबर को गोगामेड़ी की हत्या के बाद ये दोनों शूटरों के जयपुर से फरार होने के बाद पुलिस को कुछ तकनीकी इनपुट मिले और उसकी मिदद से उनका सुराग ढूंढते हुए पुलिस ने उनका पीछा किया, लेकिन सात दिसंबर तक पुलिस टीम दोनों आरोपियों से छह या आठ घंटे पीछे थी। इसके बाद हरियाणा में महेन्द्रगढ़ पुलिस द्वारा अच्छा इनपुट देने और मदद करने से पुलिस दल अगले दिन हिसार में पहुंच गए। उन्होंने बताया इस दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम भी राजस्थान पुलिस के साथ जुड़ गई और उनसे मिले इनपुट के साथ आगे बढ़ते हुए लोकेशन मिल जाने पर दोनों शूटरो और उनका सहयोग करने वाले व्यक्ति को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया।
जोसेफ ने बताया कि इस मामले में पूछताछ के लिए तीन लोगों को जेल से प्रोटेक्शन वारंट के तहत पूछताछ के लिए जयपुर लाया जा रहा है। इनकी गिरफ्तारी पर राजस्थान पुलिस महानिदेशक ने पुलिस टीम को बधाई दी और उन्होंने कहा कि इस मामले के आरोपियों को पकड़ने में दूसरे राज्यों की पुलिस ने बहुत मदद की हैं और विशेष तौर से दिल्ली पुलिस ने जिसके साथ संयुक्त अभियान चलाकर इन आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। उन्होंने दिल्ली और हरियाणा पुलिस को भी धन्यवाद दिया। गिरफ्तार के बाद दोनों शूटरों एवं उनके सहयोग को जयपुर लाया गया है। इस मामले में गठित एसआईटी के बाद राजस्थान पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को 72 घंटों में पकड़ने का आश्वासन दिया था और शीघ्र पकड़ भी लिया।
ये भी पढ़ें- गोगामेड़ी हत्याकांडः सलाखों में शूटर नितिन फौजी… छावनी बना सोडाला थाना, देखें VIDEO उल्लेखनीय है कि इस मामले में अब तक दोनों शूटरों सहित चार लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। शूटरों की जयपुर में मदद करने वाले आरोपी रामवीर जाट को शनिवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ से गिरफ्तार किया गया था और उसे रविवार को अदालत के जरिए पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में लिया गया है। उल्लेखनीय है कि गत पांच दिसंबर को गोगामेड़ी की उनके घर में दाखिल होकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में बदमाशों के साथ आया नवीन शेखावत भी मारा गया जबकि तीन अन्य घायल हो गए।