अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कैलाश चंद्र विश्नोई ने बताया कि अभियुक्त रामवीर हत्याकांड के आरोपी नितिन फौजी का दौस्त है। दोनों साथ पढ़े हैं। 12वीं पास करने के बाद नितिन फौजी साल 2019-20 में सेना में भर्ती हो गया और रामवीर जयपुर में पढ़ाई करने लगा। एमएससी पूरी होने पर कुछ दिन पहले ही वह गांव गया था, जहां छुट्टियों पर आए नितिन फौजी से मुलाकात हुई। बता दें कि हत्या के बाद दोनों आरोपियों को रामवीर ही बाइक पर बगरू टोल प्लाजा से आगे तक लेकर गया था। जहां से दोनों रोडवेज बस में सवार होकर फरार हो गए थे।
वहीं दोनों आरोपियों को जयपुर लाया गया है और पूछताछ की जा रही हैं। इस मामले में गठित एसआईटी के बाद राजस्थान पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को 72 घंटों में पकड़ने का आश्वासन दिया था और शीघ्र पकड़ भी लिया। आरोपियों को पकड़ने में राजस्थान पुलिस की दिल्ली और चंडीगढ़ पुलिस ने मदद की। घटना के बाद दोनों आरोपी बस से डीडवाना पहुंचे और फिर टैक्सी के जरिए सुजानगढ़ पहुंचकर बस पकड़कर हिसार पहुंचे और इसके बाद चंडीगढ़ में छिपे हुए थे।
यह भी पढ़ें