इसके बाद दोनों शूटर्स उधम की कार में कुल्लू के लिए रवाना हुए। हालांकि बाद में वे चंडीगढ़ लौट आए। हत्या करने के बाद शूटर्स ने हथियारों को छुपा दिया था, ताकि भागते समय ट्रेन या बस में चेकिंग के समय न पकड़े जा सके। सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तारी के समय वे एक शराब की दुकान पर थे। इससे पहले रविवार को दोनों हमलावरों को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की अपराध शाखा कार्यालय में लाया गया था। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राजस्थान पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में चंडीगढ़ से दो आरोपियों समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया था। इससे पहले जयपुर पुलिस ने 9 दिसंबर को गोगामेड़ी की हत्या के मामले में हरियाणा के महेंद्रगढ़ निवासी रामवीर सिंह को गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें