Sukhdev Singh Gogamedi murder: शूटर ने किया सनसनीखेज खुलासा, बोलाः आकाओं से मिले थे ऐसे निर्देश
गैंगस्टर रोहित गोदारा व विरेन्द्र से बात कर जयपुर आया शूटरएडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश बिश्नोई ने बताया कि भवानी सिंह उर्फ रोनी ने हरियाणा में फरारी के दौरान नितिन फौजी की रोहित गोदारा व विरेन्द्र चारण से बात करवाई। दोनों ने शूटर नितिन फौजी को जयपुर में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करने के लिए कहा। इस पर शूटर नितिन फौजी 28 नवम्बर को ही जयपुर आ गया था।