जयपुर

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: X पर ट्रेंड करने लगा गोगामेड़ी हत्याकांड, यूजर्स ने की ऐसी मांग

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: राजस्थान में अभी तक भाजपा सरकार का गठन भी नहीं हुआ और उनके सामने एक नई चुनौती आ गई। दरअसल मंगलवार को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में गोली मार कर हत्या कर दी गई।

जयपुरDec 05, 2023 / 05:19 pm

Rakesh Mishra

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: राजस्थान में अभी तक भाजपा सरकार का गठन भी नहीं हुआ और उनके सामने एक नई चुनौती आ गई। दरअसल मंगलवार को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में गोली मार कर हत्या कर दी गई। वहीं इस हत्याकांड के बाद माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, करणी सेना और लॉरेंस बिश्नोई हैशगैट तेजी से ट्रेंड कर रहा है। यूजर्स इन हैशगेट का इस्तेमाल कर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ यूजर्स आरोपियों के एनकाउंटर करने और उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे हैं।
वहीं इस घटना के बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हम सरकार बनने के बाद यह सुनिश्चित करेंगे कि राजस्थान में शांति हो और सभी गैंगस्टर्स को सजा मिले। वहीं दूसरी तरफ शिव से युवा विधायक रविंद्र भाटी ने लिखा कि ऐसी घटनाओं पर अविलंब कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए, आरोपियों को बक्शा नहीं जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की गोली मारकर हत्या, घर में घुसे थे हत्यारे, गनर को भी गोली लगी



वहीं इस घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो युवा गोगामेड़ी में घर में बैठकर बात कर रहे थे। इस दौरान दो अन्य लोग भी गोगामेड़ी के साथ थे। अचानक दोनों युवकों ने पिस्टल निकाल ली और ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे। गोगामेड़ी ही नहीं कमरे में मौजूद दो अन्य लोगों को गोली मारी गई। इसमें एक व्यक्ति ने गोली लगने के बाद भी हमलावार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन एक बदमाश ने उस पर फिर से गोली चला दी।

यह भी पढ़ें

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: जयपुर में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या, देखें तस्वीरें

Hindi News / Jaipur / Sukhdev Singh Gogamedi Murder: X पर ट्रेंड करने लगा गोगामेड़ी हत्याकांड, यूजर्स ने की ऐसी मांग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.