जयपुर

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार, उमड़े हजारों लोग, नम आंखों से दी विदाई

Sukhdev Singh Gogamedi Last Rites : सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के परिजन पार्थिव देह लेकर हनुमानगढ़ के भादरा पहुंच गए हैं। भादरा के निकट स्थित गोगामेड़ी गांव में सुखदेव सिंह का अंतिम संस्कार किया गया। उनके अंतिम दर्शनों के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी थी। आंसू भरे आखों से लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी पंचतत्व में विलीन हो गए।

जयपुरDec 07, 2023 / 05:42 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Sukhdev Singh Gogamedi last rites

Sukhdev Singh Gogamedi Last Rites : श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के परिजन पार्थिव देह लेकर हनुमानगढ़ के भादरा पहुंच गए हैं। जब भादरा से काफिला गुजर रहा था तो लोगों ने श्रद्धांजलि दी। गांव गोगामेड़ी में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार किया गया। उनके अंतिम दर्शनों के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी। इससे पूर्व गुरुवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद गोगामेड़ी का पार्थिव देह परिजनों को सौंप दिया गया। परिवार और समाज के लोग पार्थिव शरीर को राजपूत सभा भवन ले गए, जहां बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने उनके अंतिम दर्शन किए। इसके बाद यहां से श्रद्धांजलि मार्च निकला और जगह-जगह हजारों की संख्या में लोगों ने पुष्प वर्षा की। यात्रा भवानी निकेतन, चौमूं, रींगस, सीकर, लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर, चूरू, तारानगर, साहवा, भादरा होते हुए उनके निवास स्थान गोगामेड़ी (हनुमानगढ़) पहुंची। गोगामेड़ी गांव हनुमानगढ़ के भादरा कस्बे के पास है।

मामले में 2 एफआईआर दर्ज

गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में 11 सूत्री मांगों पर सहमति बनी है। जांच एनआईए को सौंपने की सिफारिश के बाद परिजन पोस्टमॉर्टम कराने को तैयार हुए। मामले में 2 एफआईआर दर्ज की गई है। गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने हत्या का मामला दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें – Photo : सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर राजस्थान रहा बंद, आक्रोश

गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में राजस्थान था बंद

इससे पहले बुधवार को करणी सेना ने गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में राजस्थान बंद का आह्वान किया था, जिसका असर पूरे राज्य में देखने को मिला। जयपुर के गोपालपुरा, त्रिवेणी नगर और मानसरोवर में तोड़फोड़ हुई। कई चौराहों पर टायर जलाए गए और कई जगहों पर ट्रेनें रोकी गईं।

यह भी पढ़ें – Video : Sukhdev Singh Gogamedi की पत्नी की ऐसी दहाड़ सुन…झुक गया प्रशासन

Hindi News / Jaipur / सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार, उमड़े हजारों लोग, नम आंखों से दी विदाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.