16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुकन्या समृद्धि योजना : बिटिया सयानी होते ही बन जाएंगी लाखों की मालकिन, बस करना है ये काम

सुकन्या समृद्धि योजना के नियमों में हुए बदलाव

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Jul 28, 2022

सुकन्या समृद्धि योजना : बिटिया सयानी होते ही बन जाएंगी लाखों की मालकिन, बस करना है ये काम

सुकन्या समृद्धि योजना : बिटिया सयानी होते ही बन जाएंगी लाखों की मालकिन, बस करना है ये काम

जयपुर. केंद्र कई छोटी बचत योजनाएं चला रही हैं, जिनमें सुकन्या समृद्धि योजना भी शामिल है। यदि बेटी की शादी या उच्च शिक्षा के लिए मोटा फंड जुटाना चाहते हैं तो सुकन्या समृद्धि योजना अच्छा विकल्प हो सकता है। इसमें बैंक एफडी और पीपीएफ जैसी छोटी बचत योजनाओं से कहीं अधिक ब्याज मिलता है। अभी सालाना 7.6% ब्याज मिल रहा है। केंद्र सरकार ने इस योजना में कई अहम बदलाव किए हैं।

तीसरी बेटी के खाते पर भी टैक्स छूट

सुकन्या समृद्धि में अभी तक दो बेटियों के अकाउंट पर ही इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत 1.50 लाख रुपए के सालाना निवेश पर टैक्स में छूट मिलती थी। तीसरी बेटी होने की स्थिति में टैक्स छूट नहीं मिलती थी। लेकिन अब नियमों में बदलाव करके तीसरी बेटी के खाते पर भी टैक्स छूट का ऐलान सरकार ने किया है। इस योजना में सालाना न्यूनतम 250 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक जमा किया जा सकता है।

खाता बंद करने के नियमों में बदलाव

पहले सुकन्या समृद्धि योजना को बेटी की मृत्यु या शादी हो जाने के बाद बंद किया जा सकता थ। लेकनि अब इसमें भी बदलाव कर दिया गया है। अब अगर खाताधारक को जानलेवा बीमारी हो जाए तो भी खाता बंद कराया जा सकता है। यही नहीं अगर अभिभावक की मृत्यु हो जाए तो अकाउंट मैच्योरिटी से पहले बंद कराया जा सकता है।

डिफॉल्ट होने पर भी मिलता रहेगा ब्याज

योजना में साल में न्यूनतम राशि जमा नहीं कराई जाती है तो खाता डिफॉल्ट हो जाता है। पहले खाता डिफॉल्ट होने पर अकाउंट दोबारा एक्टिव नहीं होने तक ब्याज नहीं मिलता था। लेकिन अब नियमों में बदलाव कर दिया गया है। अब अकाउंट दोबारा एक्टिव नहीं होने पर भी अकाउंट में जमा राशि पर मैच्योरिटी तक लागू दर से ब्याज मिलता रहेगा।

ऐसे मिलेंगे 63 लाख रुपए

उदाहरण के लिए मान लीजिए कि बेटी की उम्र एक साल है और आप 15 साल तक लगातार हर साल खाते में 1.50 लाख रुपए निवेश करते हैं तो 21 साल पूरे होने पर बिटिया को कुल 63,65,11 रुपए मिलेंगे। इसमें मूलधन का हिस्सा 22.5 लाख रुपए है। इस पर 7.6% की सालाना दर से 21 साल में कुल 41.15 लाख रुपए ब्याज के रूप मिलेंगे। आने वाले दिनों में ब्याज दरें बढ़ने की संभावना है। ऐसे में योजना पर मिलने वाला लाभ और भी बढ़ सकता है।