यह है पूरा मामला ( jaipur crime news ) पुलिस ने बताया कि दिल्ली निवासी व्यापारी अमित जैन तीन दिन पहले सिंधीकैंप स्थित एक होटल में ठहरा था। शनिवार रात उसने कीटनाशक पीकर खुदकुशी का प्रयास किया। आत्महत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची। वहां अमित अचेतावस्था में पड़ा था, जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद परिजनों को सूचित किया गया।
परिजनों ने दर्ज करवाई थी गुमशुदगी सूचना पर दिल्ली पुलिस व परिजन जयपुर पहुंचे, अमित की हालत में सुधार होने पर उनके सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों ने अमित के नहीं मिलने पर दिल्ली में गुमशुदगी दर्ज करवा रखी थी। कर्ज होने से परेशान होकर अमित ने ऐसा कदम उठाया।