बिस्मिल का सूफी म्यूज़िक टूर का 9 यूएस और 1 कैनेडियन सिटी में हुआ आयोजित
जयपुर•Jul 29, 2023 / 09:00 pm•
मदनमोहन मारवाल
बिस्मिल के 10 शहरों के संगीतमय टूर का सफल समापन को बिलबोर्ड पर प्रदर्शित किया। 9 यूएस शहर और 1 कैनेडियन शहर में हुए इस सूफी म्यूज़िक टूर के दौरान सूफी संगीत को दर्शकों के बीच जीवंत किया गया। बिस्मिल पहले भारतीय आर्टिस्ट है जिन्होंने छोटी उम्र से ही सूफी फ्यूज़न म्यूज़िक को पूरे विश्व में प्रसिद्ध करने की मुहीम शुरू की
संगीत में उर्दू शायरियां का समावेश करते हुए लोगों का दिल जीतते आ रहे बिस्मिल ने बताया कि वोकलिस्ट के तौर पर अपनी कला को मांझा था मगर आगे चल कर सूफी संगीत ने काफी आकर्षित किया। जिसके चलते मॉडर्न पॉप संगीत और सूफी के मेल को प्रस्तुत किया जो भारत के साथ ही स्टेट्स और कनाडा में काफी पसंद किया गया
मोरादाबाद घराना, दिल्ली घराना और रामपुर घराना से संगीत की तालीम हासिल कर चुके बिस्मिल अपनी शुरुआती दौर के बारे में बताते हुए कहा कि शुरू के कुछ साल मैंने छोटे मंच के शहर का सहारा लिया जिसके बाद संगीत को पूरी तरह से अपने कैरियर के तौर पर लिया
Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / सूफी आर्टिस्ट ‘बिस्मिल की महफ़िल’ टाइम्स स्क्वैयर बिलबोर्ड पर हुए फीचर