जयपुर

बंद लाइन में अचानक सप्लाई कर दी शुरू, करंट से बिजली कर्मचारी की मौत

डिस्कॉम प्रशासन ने दो कर्मचारियों को किया निलंबित, जांच कमेटी गठित

जयपुरAug 02, 2021 / 11:42 pm

Bhavnesh Gupta

बंद लाइन में अचानक सप्लाई कर दी शुरू, करंट से बिजली कर्मचारी की मौत

जयपुर। डिस्कॉम कर्मचारियों की लापरवाही से एक विद्युतकर्मी की मौत हो गई। मामला गोनेर का है, यहां जगन्नाथ सरोवर के पास विद्युत लाइन को ठीक करने और जम्पर बदलने के लिए ठेका कर्मचारी कालूराम मीणा पोल पर चढ़ा। इसी दौरान जीएसएस पर मौजूद कर्मचारी ने सप्लाई शुरू कर दी, जिससे मीणा के करंट लगा और उसके बाद बेसुध हो पोल से नीचे गिर गया। गिरने से सिर में भी चोट आई। बताया जा रहा है कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, आनन-फानन में कर्मचारी को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मीणा को मृत घोषित कर दिया। गोनेर पुलिस ने मौके जायजा लिया गया। उधर, इस मामले में डिस्कॉम प्रशासन ने दो कर्मचारी को निलंबित कर दिया और घटनाक्रम की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी। सूत्रों के मुताबिक इस मामले में कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध हो सकती है, जांच में इस पहलू को भी शामिल किया जाएगा। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है।

इन्हें किया निलंबित, सवालों के घेरे में
-सुरेश माली : टेक्निकल हैल्पर सुरेश माली जीएसएस पर मौजूद था, जबकि उसकी ड्यूटी वहां थी ही नहीं। उसी ने बिजली सप्लाई शुरू की। सवाल यह है कि माली वहां क्यों आया और लंबे समय तक मौजूद कैसे रहा।
-पृथ्वीराज मीणा : मृतक कालूराम मीणा की ड्यूटी जीएसएस पर थी, तो पृथ्वीराज उसे गोनेर लाइन ठीक करने क्यों लेकर गया। जबकि, लाइन ठीक करने की जिम्मेदारी उसकी खुद की थी।
(इन दोनों का मुख्यालय कोटखावदा कर दिया है)

गलत फीडर को कर दिया चालू
डिस्कॉम ने बाला की नांगल और गोनेर दोनों फीडर पर शटडाउन था। इसके बाद ही कर्मचारी मौके पर पहुंचे। गंभीर यह है कि शटडाउन के बाद बाला की नांगल फीडर को शुरू करना था, लेकिन चालू गोनेर फीडर को कर दिया। यह भी जांच का विषय है। कनिष्ठ अभियंता भी जांच के दायरे में है।

-निलंबित दोनों कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही है, जिन्हें तत्काल निलंबित कर दिया। अब जांच के बाद ही साफ होगा कि जिसकी जहां ड्यूटी थी वो वहां क्यों नहीं था। क्यों बाला की नांगल फीडर की जगह गोनेर फीडर की सप्लाई शुरू की गई।
-के.एस. मीणा, अधिशासी अभियंता, जयपुर डिस्कॉम

Hindi News / Jaipur / बंद लाइन में अचानक सप्लाई कर दी शुरू, करंट से बिजली कर्मचारी की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.