जयपुर

Baba Jackson : भारत का माइकल जैक्सन कहलाता है राजस्थान का यह छोरा, प्रभु देवा से लेकर वरुण धवन भी हैं मुरीद

Baba Jackson Aka Yuvraj Singh : इंटरनेशनल डांस डे के मौके पर हम आपको राजस्थान के ऐसे छोरे से मिलवा रहे हैं जिसने अपने डांस के दम पर हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक नाम कमाया है।

जयपुरApr 29, 2024 / 04:56 pm

Supriya Rani

Baba Jackson Aka Yuvraj Singh: युवराज उर्फ बाबा जैक्सन को भारत का माइकल जैक्शन कहा जाता है। राजस्थान के इस छोरे ने यूट्यूब से माइकल जैक्सन जैसी मूनवॉक सीखी और फिर सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया। राजस्थान के बाबा जैक्सन उर्फ युवराज का कहना है कि 5 से 6 महीने माइकल जैक्सन जैसे डांस सीखने के बाद अपने वीडियो टिक टॉक पर पोस्ट करना शुरू कर दिया था जिसके बाद देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।

ऋतिक रोशन को भी मानते हैं आइडल

एक तरफ युवराज माइकल जैक्सन जैसी मूनवॉक के दीवाने हैं वहीं ऋतिक रोशन को भी वे अपना आइडल मानते हैं। एक वक्त था जब युवराज के घर में किसी के पास स्मार्ट फोन नहीं था, लेकिन जब स्मार्ट फोन आया तो वे अपनी बहन के साथ वीडियो बनाकर पोस्ट करने लगे।

मारवाड़ के बाबा जैक्सन के दीवाने हैं स्नूप डॉग

मारवाड़ के छोरे ने न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी परचम लहराया है। अमेरिकन टैपर और एक्टर स्नूप डॉग ने भी इसी साल जनवरी में उनके एक वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया था, इस वीडियो में बाबा जैक्सन माइकल जैक्सन के अंदाज में स्ट्रीट परफॉरमेंस देते दिख रहे हैं।

बाबा जैक्सन का भोजपुरी अंदाज खूब हो रहा वायरल

युवराज उर्फ बाबा जैक्सन ने भोजपुरी गाने पर डांस किया जिसे 23000 से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है। उन्होंने एक-एक स्टेप को इस अंदाज में पेश किया है जैसे उनका तजुर्बा सालों पुराना है और वे सालों से अपने जीवन को डांस के लिए समर्पित करते आए हैं। उनके इस भोजपुरी अंदाज को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

प्रभु देवा से लेकर वरुण धवन भी कर चुके हैं तारीफ

युवराज के मुरीद डांसिंग किंग प्रभु देवा भी हैं। उन्होंने एक टीवी शो के दौरान बाबा जैक्सन की तारीफ करते हुए कहा था कि आपका वायरल वीडियो देखने के बाद इस शो पर आपसे मिलना एक सुखद अनुभव है। इधर प्रभु देवा के साथ अनुभव को बाबा जैक्सन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम के पेज पर भी साझा किया था। बॉलीवुड स्टार वरुण धवन ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बाबा जैक्सन की तारीफ की थी।

युवराज उर्फ बाबा जैक्सन ने फ्लिपकार्ट की ओर से आयोजित एंटरटेनर नंबर वन प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया था। इस अवार्ड को जीतने के वक्त उनकी उम्र महज 20 साल थी और वह 12वीं कक्षा में पढ़ रहे थे। युवराज सिंह की पहचान अब सोशल मीडिया पर बाबा जैक्सन के रूप में होती है और वह खुद भी लीजेंड डांसर माइकल जैक्सन के साथ खुद की तुलना होने पर गौरवान्वित महसूस करते हैं।

यह भी पढ़ें

CBSE अब अगले सत्र से साल में दो बार करवाएगी बोर्ड परीक्षाएं, पढ़ें पूरी जानकारी

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Baba Jackson : भारत का माइकल जैक्सन कहलाता है राजस्थान का यह छोरा, प्रभु देवा से लेकर वरुण धवन भी हैं मुरीद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.