जयपुर

RU Election: सत्ता के विपरित जाकर अपनी ‘सरकार’ बनाते आए हैं राजस्थान यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स, जानें कैसे…

राजस्थान यूनिवर्सिटी के वोटर्स प्रदेश की सत्ता के खिलाफ जाकर अपनी सरकार बनाने के लिए जाने जाते हैं। दरअसल, लिंगदोह समिति की सिफारिशों के आधार पर साल 2010 से जब चुनाव शुरू हुए, तब से ही यह ट्रेंड देखा जा रहा है।

जयपुरAug 27, 2022 / 08:55 am

Arvind Palawat

सत्ता के विपरित जाकर अपनी ‘सरकार’ बनाते आए हैं राजस्थान यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स

अरविंद पालावत/जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी के वोटर्स प्रदेश की सत्ता के खिलाफ जाकर अपनी सरकार बनाने के लिए जाने जाते हैं। दरअसल, लिंगदोह समिति की सिफारिशों के आधार पर साल 2010 से जब चुनाव शुरू हुए, तब से ही यह ट्रेंड देखा जा रहा है। यानी जब कांग्रेस की सरकार होती है तो उनकी स्टूडेंट विंग एनएसयूआई जीत हासिल नहीं कर पाती है। वहीं, जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार होती है तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को हार का मुंह देखना पड़ता है। पिछले चार बार में राजस्थान यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स ने एबीवीपी और एनएसयूआई को छोड़कर निर्दलीयों का साथ दिया। ऐसे में देखना यह है कि इस बार भी यह ट्रेंड बना रहता है या फिर नतीजे कुछ और होंगे। ये स्थिति दोपहर करीब तीन बजे तक साफ होगी।
यह भी पढ़ेः RU Election: फैसला आज…सुबह 10 बजे शुरू होगी मतगणना, दोपहर 3 बजे तक तस्वीर होगी साफ

ये रहे पिछले 10 साल के अध्यक्ष

वर्ष……………….अध्यक्ष……………..छात्र संगठन…………..सरकार
2010………मनीष यादव……………एबीवीपी………………. कांग्रेस
2011………प्रभा चौधरी……………निर्दलीय…………………..कांग्रेस
2012………राजेश मीणा……………एबीवीपी………………….कांग्रेस
2013……….कानाराम जाट……..एबीवीपी……………………कांग्रेस
2014………..अनिल चौपड़ा……….एनएसयूआई…………..भाजपा
2015………..सतवीर चौधरी………..एनएसयूआई…………भाजपा
2016………..अंकित धायल………….निर्दलीय……………….भाजपा
2017…………पवन यादव…………….निर्दलीय………………..भाजपा
2018…………..विनोद जाखड़……….निर्दलीय……………….भाजपा
2019………………पूजा वर्मा……………निर्दलीय……………….कांग्रेस
https://youtu.be/tGYG65OVyJw
बागी तेवर पसंद आए छात्रों को
राजस्थान यूनिवर्सिटी के लिए एक और बड़ा किस्सा यह भी है कि एबीवीपी और एनएसयूआई के टिकट वितरण से नाराज छात्रनेताओं ने जब बागी रूख अपनाए तो यह छात्रों को खूब रास आए। साल 2016 से 2019 तक हुए छात्रसंघ चुनावों में छात्रों की पहली पसंद बागी उम्मीदवार रहे। पिछले चार साल के नतीजों ने तो एबीवीपी और एनएसयूआई दोनों ही संगठनों को चिंता में डाल दिया है। इन चुनावों में बागियों ने जीत का झंडा लहराया है।

Hindi News / Jaipur / RU Election: सत्ता के विपरित जाकर अपनी ‘सरकार’ बनाते आए हैं राजस्थान यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स, जानें कैसे…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.