scriptस्टूडेंट्स ने आईओटी के जरिए बनाया एंटी थेप्ट फ्लोरिंग सिस्टम | Students made anti theft flooring system through IoT | Patrika News
जयपुर

स्टूडेंट्स ने आईओटी के जरिए बनाया एंटी थेप्ट फ्लोरिंग सिस्टम

पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के चार स्टूडेंट्स ने अत्याधुनिक आईओटी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर एंटी थेप्ट फ्लोरिंग सिस्टम डिजाइन किया है। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग की आयुषी बोहरा, पायल धर, ऋतिक कुमार और जयेश सिंह चौहान ने डॉ गरिमा माथुर की गाइडेंस में यह सिस्टम तैयार किया है।

जयपुरJun 18, 2022 / 09:07 pm

Rakhi Hajela

स्टूडेंट्स ने आईओटी के जरिए बनाया एंटी थेप्ट फ्लोरिंग सिस्टम

स्टूडेंट्स ने आईओटी के जरिए बनाया एंटी थेप्ट फ्लोरिंग सिस्टम

स्टूडेंट्स ने आईओटी के जरिए बनाया एंटी थेप्ट फ्लोरिंग सिस्टम
दूर होने के बावजूद घर की हर गतिविधि पर रहेगी नजर
जयपुर, 17 जून। पूर्णिमा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के चार स्टूडेंट्स ने अत्याधुनिक आईओटी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर एंटी थेप्ट फ्लोरिंग सिस्टम डिजाइन किया है। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग की आयुषी बोहरा, पायल धर, ऋतिक कुमार और जयेश सिंह चौहान ने डॉण् गरिमा माथुर की गाइडेंस में यह सिस्टम तैयार किया है। यह घर को अधिक सुरक्षित बनाने में मददगार होगा और दूर होने के बावजूद घर की हर गतिविधि पर स्मार्ट फोन के जरिए नजर रखी जा सकती है।
इस होम सिक्योरिटी सिस्टम में माइक्रोकंट्रोलर, सेंसर और एक्चुटर जैसी आईओटी डिवाइसेज के साथ पीआई कैमरा, पीर सेंसर,पीजोइलेक्ट्रिक सेंसर और रास्पबेरी पाई.3 का उपयोग किया गया है। रास्पबेरी पाई.3 को माइक्रोकंट्रोलर के रूप में उपयोग किया गया है, जिसमें वाईफाई व ब्लूटूथ इनबिल्ट है,जिससे किसी अन्य वाईफाई मॉड्यूल या ब्लूटूथ डिवाइस की जरूरत नहीं पड़ती। इसमें फायरवॉल का उपयोग सिस्टम का अधिक सुरक्षित होना सुनिश्चित करता है।
प्रोजेक्ट गाइड डॉ. गरिमा माथुर ने बताया कि इस सिस्टम में थोड़ा बदलाव कर इसे फेस रिकग्निशन ऑटोमैटिक डोर ओपन एंड लॉक सिस्टम के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें फेस रिकग्निशन की मदद से दरवाजा व लॉक ऑटोमेटिक खुल व बंद हो सकेगा।
रक्तदान शिविर 20 को
जयपुर
जेके समूह की ओर से समूह संस्थापक हरिशंकर सिंघानियां की याद में उनके 89वें जन्मोत्सव पर 20 जून को रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी के हेल्थ सेंटर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में सुबह दस से चार बजे तक शिविर लगेगा। इस दौरान बडी संख्या में समूह के लोग, स्टूडेंट्स, सामाजिक कार्यकर्ता और आमजन रक्तदान करेंगे। शिविर का संयोजन कर रहे यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. धीरज सांघी ने बताया कि इस दिन को एक समारोह के रूप में मनाने के क्रम में रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर समूह से जुड़े बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।

Hindi News / Jaipur / स्टूडेंट्स ने आईओटी के जरिए बनाया एंटी थेप्ट फ्लोरिंग सिस्टम

ट्रेंडिंग वीडियो