वहीं, हिजाब पर बैन को लेकर राजधानी जयपुर के शिप्रा पथ थाने के सामने अपने पिता के साथ एक फरवरी से अनशन पर बैठी तंजीम मोरानी ने अनशन तोड़ दिया है। मोरानी ने शिक्षा मंत्री दिलावर से हिजाब पर बैन लगाने को लेकर मिले आश्वासन के बाद अपना अनशन तोड़ दिया है। दिलावर ने सोमवार को ज्यूस पिलाकर तंजीम का अनशन तुड़वाया। इस दौरान विधायक गोपाल शर्मा भी दिलावर के साथ मौजूद थे।
शिक्षा मंत्री ने लिखित में दिया आश्वासन
कश्मीर के लाल चौक में झंठा फहराने के बाद तिरंगा गर्ल के नाम से मशहूर तंजीम ने अनशन तोडऩे के बाद कहा कि शिक्षा मंत्री ने शिक्षण संस्थानों में पूर्ण रूप से हिजाब पर बैन लगाने के लिए लिखित में आश्वासन दिया है। मोरानी ने कहा कि अब मैं हिजाब पर बैन की मांग उठाने के लिए दूसरे राज्यों में जाऊंगी। वहीं, शिक्षा मंत्री का कहना था कि मैं मोरानी और अन्य लोगों को बताना चाहूंगा कि स्कूलों में ड्रेस कोड से संबंधित नियम पहले ही लागू किए जा चुके हैं।
जानें कौन हैं तंजीम मौरानी
गुजरात की रहने वाली तंजीम एक फरवरी से शिप्रापथ थाने के सामने स्कूलों में हिजाब पर बैन लगाने के लिए अपने पिता के साथ अनशन पर बैठी हुई थी। तंजीब मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखती हैं। वह कश्मीर के लाल चौक पर भी झंडा फहरा चुकी है। हिजाब के खिलाफ आवाज उठाने के चलते तंजीब और उसके पिता को समुदाय के लोगों का विरोध भी झेलना पड़ा। कई बार उनके खिलाफ फतवे भी जारी हो चुके हैं। यहीं नहीं, पिता-पुत्री को जान से मारने क ी धमकी भी मिल चुकी है।