जयपुर

शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर बैन लगाने के लिए धरने पर बैठी तंजीम का शिक्षामंत्री ने खुद जाकर तुड़वाया अनशन

हिजाब पर बैन को लेकर राजधानी जयपुर के शिप्रा पथ थाने के सामने अपने पिता के साथ एक फरवरी से अनशन पर बैठी तंजीम मोरानी ने अनशन तोड़ दिया है। मोरानी ने शिक्षा मंत्री दिलावर से हिजाब पर बैन लगाने को लेकर मिले आश्वासन के बाद अपना अनशन तोड़ दिया है। दिलावर ने सोमवार को ज्यूस पिलाकर तंजीम का अनशन तुड़वाया। इस दौरान विधायक गोपाल शर्मा भी दिलावर के साथ मौजूद थे।

जयपुरFeb 06, 2024 / 10:58 pm

जमील खान

शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर बैन लगाने के लिए धरने पर बैठी तंजीम का शिक्षामंत्री ने खुद जाकर तुड़वाया अनशन

Tanzim Morani Breaks Fast : महीने सरकारी स्कूलों में छात्राओं द्वारा हिजाब पहनकर आने पर भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य के आपत्ति करने के बाद राजस्थान में शैक्षणिक सस्थानों में हिजाब पर पाबंदी लगाने की मांग जोर पकडऩे लगी है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी सरकारी स्कूलों में डे्रस कोड को सख्ती से जारी करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में राजकीय स्कूलों में छात्र-छात्राओं के लिए यूनिफॉर्म तय है। जो स्टूडेंट और शिक्षक डे्रस कोड का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, हिजाब पर बैन को लेकर राजधानी जयपुर के शिप्रा पथ थाने के सामने अपने पिता के साथ एक फरवरी से अनशन पर बैठी तंजीम मोरानी ने अनशन तोड़ दिया है। मोरानी ने शिक्षा मंत्री दिलावर से हिजाब पर बैन लगाने को लेकर मिले आश्वासन के बाद अपना अनशन तोड़ दिया है। दिलावर ने सोमवार को ज्यूस पिलाकर तंजीम का अनशन तुड़वाया। इस दौरान विधायक गोपाल शर्मा भी दिलावर के साथ मौजूद थे।

शिक्षा मंत्री ने लिखित में दिया आश्वासन
कश्मीर के लाल चौक में झंठा फहराने के बाद तिरंगा गर्ल के नाम से मशहूर तंजीम ने अनशन तोडऩे के बाद कहा कि शिक्षा मंत्री ने शिक्षण संस्थानों में पूर्ण रूप से हिजाब पर बैन लगाने के लिए लिखित में आश्वासन दिया है। मोरानी ने कहा कि अब मैं हिजाब पर बैन की मांग उठाने के लिए दूसरे राज्यों में जाऊंगी। वहीं, शिक्षा मंत्री का कहना था कि मैं मोरानी और अन्य लोगों को बताना चाहूंगा कि स्कूलों में ड्रेस कोड से संबंधित नियम पहले ही लागू किए जा चुके हैं।

जानें कौन हैं तंजीम मौरानी
गुजरात की रहने वाली तंजीम एक फरवरी से शिप्रापथ थाने के सामने स्कूलों में हिजाब पर बैन लगाने के लिए अपने पिता के साथ अनशन पर बैठी हुई थी। तंजीब मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखती हैं। वह कश्मीर के लाल चौक पर भी झंडा फहरा चुकी है। हिजाब के खिलाफ आवाज उठाने के चलते तंजीब और उसके पिता को समुदाय के लोगों का विरोध भी झेलना पड़ा। कई बार उनके खिलाफ फतवे भी जारी हो चुके हैं। यहीं नहीं, पिता-पुत्री को जान से मारने क ी धमकी भी मिल चुकी है।

Hindi News / Jaipur / शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर बैन लगाने के लिए धरने पर बैठी तंजीम का शिक्षामंत्री ने खुद जाकर तुड़वाया अनशन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.