जयपुर

लापता बेटे के पिता से पुलिस बोली, ढूंढ कर हमें बता देना

Student Missing Case: बेटे की गुमशुदगी मामले में एक बार फिर पुलिस का टालमटोल रवैया सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित पिता मालवीय नगर थाने पहुंचे। पुलिस ने जैसे-तैसे रिपोर्ट दर्ज कर ली।

जयपुरSep 10, 2023 / 11:03 am

Nupur Sharma

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/जयपुर। Student Missing Case: बेटे की गुमशुदगी मामले में एक बार फिर पुलिस का टालमटोल रवैया सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित पिता मालवीय नगर थाने पहुंचे। पुलिस ने जैसे-तैसे रिपोर्ट दर्ज कर ली। इस पर पिता ने सवाल किया कि बेटा कब मिल जाएगा। इस पर पुलिस का जवाब मिला कि बेटे को खुद ही ढूंढ लीजिए, मिल जाए तो हमें बता देना। पुलिस का इस तरह का जवाब सुनकर हताश पिता अब खुद ही बेटे की तलाश में जुट गया है। मालवीय नगर निवासी सूर्य भूषण सिंह ने बताया कि उनका बेटा सौरभ सिंह 22 अगस्त से लापता है। घर से पार्क जाने की कहकर गया था, इसके बाद घर नहीं लौटा। बेटे की तलाश में उन्होंने घर-घर जाकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले। मालवीय नगर के करधनी इलाके में एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला, लेकिन उसके आगे फुटेज नहीं होने के कारण तलाश आगे नहीं बढ़ पाई।

यह भी पढ़ें

5 साल में बढ़ गए 2 लाख वोटर, लूणकरनसर में सबसे ज्यादा, बीकानेर पूर्व में सबसे कम बढ़े

नहीं लगा सुराग: पिता ने बेटे की हर जगह तलाश की लेकिन निराशा ही हाथ लगी। बेटे के सभी दोस्तों से पूछताछ की और आईपी एड्रेस के जरिए तलाशने की कोशिश भी की। फिलहाल बेटे का सुराग नहीं लगा है।

यह भी पढ़ें

शिक्षा विभाग में 734 अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों की पदोन्नति, शिक्षा निदेशक ने जारी किए आदेश

पुलिस जगह-जगह छात्र की तलाश कर रही है। मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई है। -पूनम कुमारी, पुलिस निरीक्षक, मालवीय नगर

Hindi News / Jaipur / लापता बेटे के पिता से पुलिस बोली, ढूंढ कर हमें बता देना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.