scriptसोने-चांदी के दामों में जोरदार तेजी, सोना 56 और चांदी 70 हजारी हुई | Strong rise in gold and silver prices, gold 56 and silver 70 thousand | Patrika News
जयपुर

सोने-चांदी के दामों में जोरदार तेजी, सोना 56 और चांदी 70 हजारी हुई

रूस-यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव और वैश्विक इक्विटी बाजारों में कमजोरी के बीच सोने-चांदी के दामों में लगातार तेजी का स‍िलस‍िला जारी है। नवंबर के महीने में 2600 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम चढ़ने वाला सोना द‍िसंबर में अब तक 2000 रुपए से ज्‍यादा चढ़ चुका है।

जयपुरDec 21, 2022 / 02:45 pm

Narendra Singh Solanki

सोने-चांदी के दामों में जोरदार तेजी, सोना 56 और चांदी 70 हजारी हुई

सोने-चांदी के दामों में जोरदार तेजी, सोना 56 और चांदी 70 हजारी हुई

Gold-Silver Price: रूस-यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव और वैश्विक इक्विटी बाजारों में कमजोरी के बीच सोने-चांदी के दामों में लगातार तेजी का स‍िलस‍िला जारी है। नवंबर के महीने में 2600 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम चढ़ने वाला सोना द‍िसंबर में अब तक 2000 रुपए से ज्‍यादा चढ़ चुका है। इसी तरह चांदी में 5000 रुपए से ज्‍यादा की तेजी द‍िसंबर में आ चुकी है। यह लगातार तीसरा द‍िन है जब सोने और चांदी में तेजी देखी जा रही है। मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज और सर्राफा बाजार दोनों में बुधवार को भी तेजी का स‍िलस‍िला देखा गया। सोने और चांदी की कीमत नए र‍िकॉर्ड पर पहुंच गई हैं। घरेलू बाजार में बुधवार को सोना 550 रुपए के उछाल के साथ 56,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, चांदी के दाम भी 2000 रुपए के उछाल के साथ 70 हजारी हो गए। कोव‍िड महामारी की पहली लहर का प्रकोप हल्‍का होने के बाद सोना अगस्‍त 2020 में 56,200 रुपए के स्‍तर पर पहुंच गया था। हालांक‍ि इस समय सोने का जो स्‍तर चल रहा है वह भी सालभर में र‍िकॉर्ड स्‍तर के नजदीक है।

यह भी पढ़े: सर्दी बढ़ने के साथ ही बढ़ने लग जाती है मांग, तिल- गुड़ का मिश्रण स्वास्थ्य के लिए लाभदायक
शादियों में ज्वैलरी की मांग


आगामी शादियों के सीजन के लिए लोग भारतीय परंपरा के मुताबिक ज्वैलरी की जमकर खरीदारी कर रहे है। बेहतर मानसून की वजह से खरीफ फसलों की भी बेहतर पैदावार की संभावना है। जब भी किसानों को मानसून साथ देता है, ग्रामीण इलाकों में सोने की खूब खरीदारी होती है।

यह भी पढ़े: जयपुर एयरपोर्ट ने जीरो कार्बन उत्सर्जन की दिशा में किया ये कड़ा काम
इसलिए बढ़ रहे है सोने—चांदी के दाम


पिछले करीब एक महीने में डॉलर 6 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है, जो सोने की कीमतों में तेजी का एक कारण है। अमेरिका के कंजूमर और प्रोड्यूसर महंगाई में नरमी से गोल्ड को सपोर्ट मिला है। अमेरिका में अक्टूबर के महीने महंगाई दर गिरकर 7.7 फीसदी पर आ गई। इससे पहले सितंबर महीने में ये 8.2 फीसदी रही थी। महंगाई में लगातार बढ़ोतरी की वजह से यूएस फेड ने लगातार चौथी बार 0.75 फीसदी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी। लेकिन, अब जब महंगाई में गिरावट आई है, तो उम्मीद की जा रही है कि इस बार फेड का रुख थोड़ा नरम हो सकता है। रूस-यूक्रेन के बीच विवाद अभी थमा भी नहीं है कि पोलैंड में रूसी मिसाइल गिरने से तनाव बढ़ गया है। ऐसी स्थिति में लोग सोने में निवेश ज्यादा पसंद करते हैं।
https://youtu.be/J-nV473-GKE

Hindi News / Jaipur / सोने-चांदी के दामों में जोरदार तेजी, सोना 56 और चांदी 70 हजारी हुई

ट्रेंडिंग वीडियो