आगामी शादियों के सीजन के लिए लोग भारतीय परंपरा के मुताबिक ज्वैलरी की जमकर खरीदारी कर रहे है। बेहतर मानसून की वजह से खरीफ फसलों की भी बेहतर पैदावार की संभावना है। जब भी किसानों को मानसून साथ देता है, ग्रामीण इलाकों में सोने की खूब खरीदारी होती है।
यह भी पढ़े: जयपुर एयरपोर्ट ने जीरो कार्बन उत्सर्जन की दिशा में किया ये कड़ा काम
पिछले करीब एक महीने में डॉलर 6 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है, जो सोने की कीमतों में तेजी का एक कारण है। अमेरिका के कंजूमर और प्रोड्यूसर महंगाई में नरमी से गोल्ड को सपोर्ट मिला है। अमेरिका में अक्टूबर के महीने महंगाई दर गिरकर 7.7 फीसदी पर आ गई। इससे पहले सितंबर महीने में ये 8.2 फीसदी रही थी। महंगाई में लगातार बढ़ोतरी की वजह से यूएस फेड ने लगातार चौथी बार 0.75 फीसदी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी। लेकिन, अब जब महंगाई में गिरावट आई है, तो उम्मीद की जा रही है कि इस बार फेड का रुख थोड़ा नरम हो सकता है। रूस-यूक्रेन के बीच विवाद अभी थमा भी नहीं है कि पोलैंड में रूसी मिसाइल गिरने से तनाव बढ़ गया है। ऐसी स्थिति में लोग सोने में निवेश ज्यादा पसंद करते हैं।