खाद्य तेल के सस्ते आयात पर अंकुश लगाए सरकार…देश का तिलहन उत्पादन संकट में
गोल्ड ज्वैलरी के आयात पर अंकुश, चढ़ेंगे दाम
सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल का कहना है कि यूएस डॉलर इंडेक्स 15 महीने के निचले स्तर पर जाने, यूएस में महंगाई बढ़ने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने—चांदी के दाम बढ़े हैं। इसका असर घरेलू बाजार में भी इनकी कीमतों पर पड़ा है। भारत सरकार ने भी कुछ गोल्ड ज्वैलरी के आयात पर अंकुश लगाया है। इससे आगे शॉट टर्म में सोने की कीमतों में तेजी को बल मिल सकता है। सोने के वायदा भाव बढ़कर 60 हजार रुपए और चांदी के वायदा भाव बढ़कर 75 हजार रुपए तक जा सकते हैं।