जयपुर

Jaipur Earthquake News: अचानक एक साथ जाग गया पूरा शहर, किसी को लगा धमाका हुआ तो किसी को लगा बादल गरजे, आपको क्या लगा ?

Earthquake in Jaipur : किसी को लगा कि धमाका हुआ है तो किसी ने कहा कि लगा तेज बादल गरजे हैं

जयपुरJul 21, 2023 / 08:06 am

JAYANT SHARMA

सीसीटीवी कैमरा और कार सब कुछ तेजी से कंपन्न करने लगा

Strong Earthquake in Jaipur: शायद पहली बार जयपुर एक साथ जागा….। आठ बजे जगने वाले भी सवेरे सवा चार बजे भागकर सड़कों पर आ गए और उसके बाद शायद ही कोई दुबारा सोया होगा…। लोगों के अपने अपने अनुभव रहे भूकंप को लेकर, किसी को लगा कि धमाका हुआ है तो किसी ने कहा कि लगा तेज बादल गरजे हैं…. लेकिन जब तेजी से पलंग हिलने लगे तो लगा कि कुछ तो गड़बड़ है। इस घटना के बाद लगभग पूरा शहर सड़कों पर आ गया। एक दूसरे को फोन कर लोग जानकारी लेने लगे । गनीमत ये रही कि पूरे शहर में कहीं से भी किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलोजी के अनुसार जयपुर में जोरदार आवाज के साथ भूकंप के तीन झटके महसूस किए। भूकंप का पहला झटका 4.09 पर आया, जिसकी रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 4.4 थी। दूसरा झटका 4.22 पर आया, जिसकी तीव्रता 3.1 और तीसरा झटका 4.25 पर आया, जो 3.4 तीव्रता का था।

इस दौरान बाहर खड़े लोगों को धरती हिलती हुई महसूस हुई। पूरा शहर घरों से बाहर आ गया। घरों में टेबल पर रखी चीजें नीचे गिर गई। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 दर्ज की गई। इस दौरान कुछ लड़के गली में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए दिखाई दिए। सड़कों पर लोग एक दूसरे का हाल चाल भी पूछते दिखे। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया कि जयपुर में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। उम्मीद करती हूं कि आप सभी सुरक्षित होंगे। पूरे शहर से किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं रही।

Hindi News / Jaipur / Jaipur Earthquake News: अचानक एक साथ जाग गया पूरा शहर, किसी को लगा धमाका हुआ तो किसी को लगा बादल गरजे, आपको क्या लगा ?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.