जयपुर

सड़क पर घूमती गाय ने मारा सींग, व्यक्ति की मौत

टोंक रोड पिंजरापोल गौशाला के सामने से गुजर रहे एक व्यक्ति को गाय ने सींग मार दिया। घायल व्यक्ति ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

जयपुरNov 24, 2016 / 02:05 pm

Santosh Trivedi

टोंक रोड पिंजरापोल गौशाला के सामने से गुजर रहे एक व्यक्ति को गाय ने सींग मार दिया। घायल अवस्था में व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। 
नोटबंदी राष्ट्रहित में, सब करें सहयोग: राजस्थान हाईकोर्ट

शहर की सड़कों पर घूम रही आवारों गायों के चलते कई सड़क हादसे हो चुके हैं। हादसों में कुछ लोगों की मौत भी हो चुकी है। नगर निगम प्रशासन की घोर लापरवाही का ही नतीजा है कि एक और राहगीर को जान से हाथ धोना पड़ा। घटना के संबंध में सांगानेर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।
पुलिस के अनुसार श्योपुर बस स्टेंड निवासी 45 वर्षीय लादू राम टोंक रोड से जा रहा था। पिंजरापोल गौशाला के सामने एक गाय ने उसे सींग मार दिया, जिससे वह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार हादसा 19 नवंबर को हुआ था। 
पुलिस का मानना है कि शहर की सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं को पकडऩे का काम नगर निगम का है। इसके बाद बावजूद शहर की सड़कों पर बड़ी संख्या में आवारा पशु घूम रहे हैं जो कि हादसों को न्यौता दे रहे हैं।
प्रतीकात्मक फोटो

Hindi News / Jaipur / सड़क पर घूमती गाय ने मारा सींग, व्यक्ति की मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.