निर्यात मांग से लालमिर्च महंगी, इस साल पैदावार कम
कोहरे के बीच सर्द हवाओं का दौर जारी
आज सुबह श्रीगंगानगर, करौली में कोहरे के बीच सर्द हवाओं का दौर जारी रहा। वाहनों की रफ्तार थमने के साथ लाइट जलानी पड़ी। मौसम का मिजाज बदलने से फिर से सर्दी का एहसास होने से आमजन गर्म कपड़े पहने नजर आए। बीते 24 घंटे में आज सुबह तक अलवर में 2, भीलवाड़ा में 2, बूंदी में 1, कोटा में 6, पिलानी में 0.8, श्रीगंगानगर में 4 एमएम बारिश दर्ज की गई। बाडमेर का पारा सबसे अधिक 30.8, जैसलेर का 29.4, जोधपुर का 28.9, कोटा का 28.9, सीकर का 25, जयपुर का 26 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।
चांदी से भी तेज दौड़ रहा सोना, बीस दिन में 3650 रुपए उछला
उड़ान सेवाएं प्रभावित
इधर, स्पाइस जेट की दुबई जाने वाली उड़ान का संचालन जयपुर एयरपोर्ट से देरी से होने के आसार है। जयपुर से सुबह 9.40 बजे जाने वाली उड़ान दोपहर 12 बजे रवाना होने के आसार है। एयरलाइन प्रबंधन के मुताबिक कुछ संचालन कारणों के चलते उड़ान में देरी हुई। इधर एयरपोर्ट पर पहुंचे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, बीते दिन मौसम खराब होने की वजह से इंडिगो एयरलाइन की उड़ान को संचालन कारणों के चलते रद्द कर दिया है।