समापन समारोह में पत्थर और पत्थर के उत्पादों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये विभिन्न श्रेणियों में 35 पुरस्कार भी प्रदान किए। जिनमें स्टोन कला उत्पाद, मशीनरी, उपकरण, टूल्स, कैटेगरी शामिल है। इस मौके पर आर्टिस्ट अंकित नीयर टेक्स्चर पेंट आकर्षण का केन्द्र बना।
यह नैचुरल स्टोन पाउडर के जरिए बनाया गया है। इसमें बेस्ट ओवरऑल डिस्प्ले, बेस्ट इनडोर डिस्प्ले ऑफ स्टोन्स एंड स्टोन प्रोडक्ट्स, डिस्प्ले ऑफ स्टोन आर्ट प्रोडक्ट्स डिस्प्ले ऑफ मशीनरी, टूल्स एंड कंज्यूमेबल्स जैसी कैटेगरीज में भी पुरस्कार मिले। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री राजपाल सिंह शेखावत थे।