जयपुर

कुएं से गाय को निकालने उतरे थे ग्रामीण, अंदर गए तो दिखा चोरी की बाइकों का जखीरा

भांकरोटा-बिंदायका रोड़ के मुकून्दपुरा गांव में शुक्रवार शाम को एक सुखे गहरे कुएं में एक गाय जा गिरी। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोलरूम ( jaipur police ) में दी। ( theft bike in city ) पुलिस का पृथमदृष्टया मानना है कि बदमाश चोरी की वारदात ( bike theft ) के बाद बाइकों के कीमती सामान निकालकर इस सूनसान जगह का फायदा उठाकर सुखे कुएं में यहा लाकर डाल देते थे

जयपुरDec 27, 2019 / 10:06 pm

abdul bari

Stolen Bikes Found In Well In Jaipur : Theft Bike Found In Well

सिंवारमोड़/जयपुर.
भांकरोटा-बिंदायका रोड़ के मुकून्दपुरा गांव में शुक्रवार शाम को एक सुखे गहरे कुएं में एक गाय जा गिरी। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोलरूम ( jaipur police ) में दी। सूचना पर भांकरोटा थाना पुलिस और राष्ट्रीय हिन्द भक्ति सेना के अध्यक्ष कन्हैयालाल बागड़ा, भानू कुमार शर्मौ मौके पर पहुंचे। इस बीच चौंकाने वाली बात ये रही कि जब ग्रामीणों कुएं में उतारे तो उन्हें बाइकों का जखीरा मिला। जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
गाय को तो निकाला लेकिन बाइकों को नहीं… ( jaipur crime news )

पुलिस ने एक क्रेन मंगवाकर ग्रामीणों की मदद से आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कुएं से मृत गाय को निकाला। लेकिन संसाधनों का अभाव के चलते पुलिस चोरी की बाइकों के कलपुर्जे को नही निकला पायी।
इस तरह कुएं में गिरी थी गाय

जानकारी के अनुसार मुकून्दपुरा में एक खाली पड़े खेत में श्योजीराम गुर्जर व उसका साथी भेड़ के साथ गायें चरा रहे थे। इसकी बीच दो गायें आपस में भिड़ गईं। इस दौरान एक गाय कुएं में जा गिरी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
‘कीमती सामान निकालकर कुएं में डाल रहे थे’ ( theft bike in city )

पुलिस का पृथमदृष्टया मानना है कि बदमाश चोरी की वारदात ( bike theft ) के बाद बाइकों के कीमती सामान निकालकर इस सूनसान जगह का फायदा उठाकर सुखे कुएं में यहा लाकर डाल देते थे जिससे वारदातों का पता नही चल सके। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
यह खबरें भी पढ़ें…

जयपुर में इस गैंग के पास भारी मात्रा में मिले अवैध हथियार, पुलिस कर रही अन्य साथियों की तलाश


भरतपुर: अंतिम बार नई नवेली दुल्हन से जवान ने कहा- ‘पांच मिनट में करता हूं कॉल’, CM गहलोत बोले- ‘ये सर्वोच्च बलिदान’
तेज रफ्तार में आ रही कार बेकाबू होकर पलटी, युवक की मौके पर ही हुई मौत

Hindi News / Jaipur / कुएं से गाय को निकालने उतरे थे ग्रामीण, अंदर गए तो दिखा चोरी की बाइकों का जखीरा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.