गाय को तो निकाला लेकिन बाइकों को नहीं… ( jaipur crime news ) पुलिस ने एक क्रेन मंगवाकर ग्रामीणों की मदद से आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कुएं से मृत गाय को निकाला। लेकिन संसाधनों का अभाव के चलते पुलिस चोरी की बाइकों के कलपुर्जे को नही निकला पायी।
इस तरह कुएं में गिरी थी गाय जानकारी के अनुसार मुकून्दपुरा में एक खाली पड़े खेत में श्योजीराम गुर्जर व उसका साथी भेड़ के साथ गायें चरा रहे थे। इसकी बीच दो गायें आपस में भिड़ गईं। इस दौरान एक गाय कुएं में जा गिरी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
‘कीमती सामान निकालकर कुएं में डाल रहे थे’ ( theft bike in city )
पुलिस का पृथमदृष्टया मानना है कि बदमाश चोरी की वारदात ( bike theft ) के बाद बाइकों के कीमती सामान निकालकर इस सूनसान जगह का फायदा उठाकर सुखे कुएं में यहा लाकर डाल देते थे जिससे वारदातों का पता नही चल सके। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
पुलिस का पृथमदृष्टया मानना है कि बदमाश चोरी की वारदात ( bike theft ) के बाद बाइकों के कीमती सामान निकालकर इस सूनसान जगह का फायदा उठाकर सुखे कुएं में यहा लाकर डाल देते थे जिससे वारदातों का पता नही चल सके। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।