सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपने बयान में नरेश मीणा का समर्थन करते हुए कहा था, “नरेश ने सही किया। उसे तो तीन-चार थप्पड़ और मारने चाहिए थे।” इस बयान के बाद सियासी माहौल और ज्यादा गरम हो गया। भाजपा ने पलटवार करते हुए इसे सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास बताया और हनुमान बेनीवाल को निशाने पर लिया। दरअसल, मतदान के दौरान नरेश मीणा ने एसडीएम पर गड़बड़ी का आरोप लगाया था और गुस्से में आकर थप्पड़ जड़ दिया। इस घटनाक्रम के तुरंत बाद नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले पर RLP और भाजपा के बीच सियासी तकरार अब चरम पर है। भाजपा ने न केवल हनुमान बेनीवाल के बयान की आलोचना की, बल्कि इसे लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बताया। वहीं, नरेश के समर्थक इसे आम जनता के हक की लड़ाई बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें