scriptकांग्रेस के सह प्रभारी का बयान, गहलोत-पायलट को साथ लेकर चलेंगे, सरकार रिपीट कराना हमारे लिए बड़ी चुनौती | Statement of Congress co-incharge on Gehlot and Pilot camp | Patrika News
जयपुर

कांग्रेस के सह प्रभारी का बयान, गहलोत-पायलट को साथ लेकर चलेंगे, सरकार रिपीट कराना हमारे लिए बड़ी चुनौती

नियुक्ति के बाद पहली बार जयपुर पहुंचे कांग्रेस के सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ और अमृता धवन, अमृता धवन ने कहा, कांग्रेस संगठन में महिलाओं को मिलता है सम्मान

जयपुरApr 27, 2023 / 04:20 pm

firoz shaifi

sha.jpg

जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस में गहलोत-पायलट कैंप के बीच चल रहे कोल्ड वॉर के बीच राजस्थान कांग्रेस के नव नियुक्त सह प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ का बड़ा बयान सामने आया है। नियुक्ति के बाद पहली बार जयपुर पहुंचे राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों बलशाली नेता हैं, एक के पास लंबा अनुभव है और दूसरे के पास उर्जा है। हमारा सौभाग्य है कि राजस्था कांग्रेस में अनुभव और उर्जा दोनों मौजूद है, इसलिए हम दोनों को साथ लेकर चलेंगे।

सह प्रभारी राठौड़ ने खासा कोठी में मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारे पास ऊर्जावान और एक्सपीरियंस वाले दोनों लीडर है। यह हमारे घर का मामला है इसे सही करेंगे। राठौड़ ने कहा कि सरकार की उपलब्धियां संगठन के माध्यम से हर गांव तक पहुंचे यह हमारी कोशिश रहेगी। प्रत्येक राजनीतिक दल बेहतरी के लिए काम करता है।

पूरे देश में सबसे बेहतर योजनाएं राजस्थान में है। इस बार एक बार कांग्रेस और एक बार बीजेपी का मिथक टूटेगा और फिर राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनेगी।राजस्थान देश को दिशा देने का काम करता है। चुनौतियां हर राज्य में रहती है और हर दल के सामने आती है।

कांग्रेस संगठन हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार है। आने वाले दिनों में संगठन की समीक्षा भी करेंगे और जो परेशानियां हमारे सामने है उन तमाम चुनौतियों पर भी गहराई से मंथन किया जाएगा। कार्यकर्ताओं का बेहतर तालमेल रखा जाएगा। सरकार की उपलब्धियों को लेकर संगठन आम जनता के बीच जाएगा और फिर कांग्रेस की सरकार बने यह प्रयास होगा।


कांग्रेस में सबको मिलता है सुनवाई का मौका
कांग्रेस की दूसरी सह प्रभारी अमृता धवन ने पायलट मुद्दे पर कहा कि कांग्रेस में सीधे तलवार नहीं चलाई जाती। सबको सुनवाई के मौका दिया जाता है। मतभेद हो सकते हैं, लेकिन हम एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने हमें हाथ मजबूत करने के लिए भेजा है। संगठन का विस्तार और पुराने जिलों के साथ ही नए जिलों पर भी संगठनात्मक काम होगा। प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के साथ महत्वपूर्ण बैठक होगी। कांग्रेस में महिलाओं को ज्यादा मौका देने के सवाल पर कहा कि प्रियंका गांधी ने ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का नारा दिया है।

राजस्थान महिला साथी कांग्रेस में काम कर रही है। अन्य पार्टियों की तुलना में कांग्रेस में महिलाओं को ज्यादा मौका मिलता है। जनता बोल रही है कि कांग्रेस ने अच्छा काम किया है। गृह मंत्री अमित शाह को लेकर धवन ने कहा कि निजी कटाक्ष करना अमित शाह का अपना एक तरीका है।

जनता समझदार है और जनता लोकतंत्र का अर्थ समझती है। जनता जानती है कि देश में नफरत और धर्म जाति के आधार पर बांटने का काम कौन कर रहा है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में लोग एक दूसरे के साथ हाथ से हाथ मिला कर चल रहे थे। जनता उसी को वोट देगी, जो जनता का काम करेगा।

वहीं दिल्ली में काबिज आम आदमी पार्टी के सवाल पर धवन ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में एक्सपोज हो चुकी है। उनका मॉडल शॉर्ट टर्म है, यह लोगों के सामने आ चुका है। इससे पहले नियुक्ति के बाद पहली बार जयपुर पहुंचे कांग्रेस के सह प्रभारी अमृता धवन और वीरेंद्र सिंह राठौड़ का एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इसके बाद खासा कोठी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।

वीडियो देखेंः- Rajasthan Politics: IPL छोड़िए….Rajasthan में चल रहा दिलचस्प ‘पॉलिटिकल मुकाबला’ | Rajasthan Patrika

https://youtu.be/FlyyMEBW-AU

Hindi News / Jaipur / कांग्रेस के सह प्रभारी का बयान, गहलोत-पायलट को साथ लेकर चलेंगे, सरकार रिपीट कराना हमारे लिए बड़ी चुनौती

ट्रेंडिंग वीडियो