जयपुर

राज्य परिवहन प्राधिकरण का सांख्यिकी अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

15 हजार रुपए की ले रहा था रिश्वत

जयपुरJul 05, 2021 / 07:41 pm

Lalit Tiwari

राज्य परिवहन प्राधिकरण का सांख्यिकी अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की कोटा इकाई ने सोमवार को जयपुर में कार्रवाई करते हुए सांख्यिकी अधिकारी को रिश्वत लेते पकड़ लिया। एसीबी ने सत्यनारायण रावत सांख्यिकी अधिकारी, कार्यालय सचिव, राज्य परिवहन प्राधिकरण राजस्थान जयपुर को परिवादी से 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ लिया।
भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की कोटा इकाई को परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसकी ट्यूर एवं ट्रैवल फर्म का बाईक रेन्टल सर्विस प्रमाण पत्र बनाने की एवज में सत्यनारायण रावत सांख्यिकी अधिकारी, कार्यालय सचिव, राज्य परिवहन प्राधिकरण, राजस्थान जयपुर की ओर से 50 हजार रुपए रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा हैं।
जिस पर एसीबी कोटा इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चन्द्रशील कुमार के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया इस पर उप अधीक्षक पुलिस हर्षराज सिंह खरेडा और पुलिस निरीक्षक अजीत बगड़ोलिया तथा उनकी टीम ने जयपुर में ट्रैप कार्रवाई करते हुए महादेव नगर जगतपुरा निवासी सत्यनारायण रावत को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन के निर्देशन में आरोपी के आवास और अन्य ठिकानों की एसीबी टीमों द्वारा तलाशी जारी हैं।

Hindi News / Jaipur / राज्य परिवहन प्राधिकरण का सांख्यिकी अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.