जयपुर

राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा 5 दिसंबर को

प्रदेश के स्कूलों में अध्ययनत 10वीं कक्षा के विद्यार्थी अब प्रतिभा खोज परीक्षा में शामिल होंगे। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित परीक्षा अगले माह की 5 तारीख को सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर होगी। परीक्षा में राजस्थान के सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों के बच्चे शामिल होंगे।

जयपुरNov 13, 2021 / 11:54 pm

Rakhi Hajela

अब राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा की बारी
5 दिसंबर को होगी परीक्षा
10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड करेगा परीक्षा का आयोजन
जयपुर।
प्रदेश के स्कूलों में अध्ययनत 10वीं कक्षा के विद्यार्थी अब प्रतिभा खोज परीक्षा में शामिल होंगे। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित परीक्षा अगले माह की 5 तारीख को सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर होगी। परीक्षा में राजस्थान के सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों के बच्चे शामिल होंगे।
इन बच्चों को मिलेगा परीक्षा में मौका
परीक्षा में केंद्रीय, पब्लिक, नवोदय, कॉन्वेंट, निजी, सरकारी और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित मॉडल स्कूलों में सत्र 2020-21 में नियमित रूप से दसवीं और 12वीं में अध्ययन करने वाले विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा में शामिल होने के लिए इन विद्यार्थियों की न्यूनतम योग्यता 9वीं और 11वीं में न्यूनतम 50 फीसदी अंक प्राप्त करना जरूरी होगा।
यह मिलेगी स्कॉलरशिप
परीक्षा में 10वीं और 12वीं के राज्य स्तर पर योग्यता सूची में अलग-अलग पहले 20.-20 चयनित विद्यार्थियों में से पहले स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को एकमुश्त राशि चार हजार रुपए और शेष 19 विद्यार्थियों को एकमुश्त राशि दो हजार रुपए प्रोत्साहन स्वरूप दी जाएगी। जिन परीक्षार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उनको स्कॉलर सर्टिफिकेट तथा जिन परीक्षार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक एवं 90 प्रतिशत तक अंक प्राप्त किए हैं, उन परीक्षार्थियों को विशेष योग्यता प्रमाण.पत्र भी दिया जाएगा।
केवल राजस्थान बोर्ड से सम्बद्धता प्राप्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के 10वीं और 12वीं के हर वर्ग में राज्य स्तरीय योग्यता सूची में पहले 20-20 चयनित विद्यार्थियों में से पहले स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को एकमुश्त राशि चार हजार रुपए और शेष 19 विद्यार्थियों को एकमुश्त दो हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। बोर्ड ने निर्देश दिए हैं कि 10वीं कक्षा के ऐसे परीक्षार्थी जिनका चयन स्कॉलरशिप के लिए हो जाएगा उन्हें फिर 12वीं में इस परीक्षा में शामिल होने की जरूरत नहीं होगी। उन्हें पीजी तक नियमित पढ़ाई करने पर ही स्कॉलरशिप दी जाएगी।
ऐसी होगी परीक्षा
10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षा अलग अलग होगी। परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित होगी। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में होगा। पहले चरण की परीक्षा सुबह 9 बजे से 10 बजे तक होगी जिसमें बौद्धिक योग्यता संबंधी प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं दूसरे चरण में सवा दस बजे से 11.15 बजे तक भाषा योग्यता परीक्षा और तीसरे चरण में 11.30 बजे से डेढ़ बजे तक शैक्षिक योग्यता परीक्षा का आयोजन होगा। कुल 180 अंकों की इस परीक्षा में कुल 180 सवाल पूछे जाएंगे यानी हर सवाल एक अंक का होगा।

Hindi News / Jaipur / राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा 5 दिसंबर को

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.