scriptTeachers’ Day 2023: शिक्षक सम्मान समारोह आज, 50 जिलों से 149 शिक्षकों को मिलेगा सम्मान | State Level Teacher Honor Ceremony Today At Birla Auditorium, Chief Guest Is CM Ashok Gehlot | Patrika News
जयपुर

Teachers’ Day 2023: शिक्षक सम्मान समारोह आज, 50 जिलों से 149 शिक्षकों को मिलेगा सम्मान

Teachers’ Day 2023: राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह मंगलवार सुबह 11 बजे बिड़ला सभागार में आयोजित किया जाएगा।

जयपुरSep 05, 2023 / 07:31 am

Akshita Deora

photo1693878998.jpeg

जयपुर. Teachers’ Day 2023: राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह मंगलवार सुबह 11 बजे बिड़ला सभागार में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत होंगे। शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव, तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग सहित स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन कार्यक्रम में भाग लेंगे।

राज्य स्तरीय शिक्षा सम्मान समारोह में प्रत्येक जिले से तीन सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। प्रदेश के कुल 50 जिलों से 149 शिक्षकों का चयन किया गया है। राज्यस्तर पर सम्मानित शिक्षकों को 21 हजार रुपए. की राशि, ताम्र पत्र, प्रशस्ति पत्र और शॉल भेंट किया जाएगा।

इन नवाचारों की होगी शुरूआत
शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि समारोह में विभाग की ओर से राज्य के विद्यार्थियों को ई-एज्यूकेशन के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत की जाएगी। समारोह में मुख्यमंत्री बोर्ड की कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए लाइव कक्षाओं के अंतर्गत ‘स्कूल ऑफ्टर स्कूल‘ कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

12 हजार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में ई-एज्यूकेशन उपलब्ध करवाने के लिए ‘मिशन स्टार्ट‘ (सपोर्ट फोर टीचिंग विथ एडवांस रेमेडियल टेक्निक्स) कार्यक्रम और राजकीय विद्यालयों में रॉबोटिक्स लैब कार्यक्रम की लॉचिंग की जाएगी। समारोह में ‘शाला दर्पण शिक्षक ऐप‘ और शाला सम्बलन ऐप 2.0‘ का शुभारंभ किया जाएगा।

Hindi News / Jaipur / Teachers’ Day 2023: शिक्षक सम्मान समारोह आज, 50 जिलों से 149 शिक्षकों को मिलेगा सम्मान

ट्रेंडिंग वीडियो