जवाब : यह सरकार पर निर्भर करेगा कि वह भविष्य में इसे किस रूप में संचालित करने का निर्णय लेती है। लेकिन योजना को पूरी तरह बंद करना सरकार के लिए आसान नहीं होगा।
सवाल : चिरंजीवी और आयुष्मान बीमा योजना एक ही है ?
जवाब :आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ही इसका पूर्व में भी नाम था। अब सरकार ने इसे वास्तविक नाम से बोलना शुरू किया है।
Rajasthan BJP: मंत्रिमंडल बनने से पहले भजनलाल सरकार ने तैयार किया ये बड़ा प्लान
सवाल : चिरंजीवी में इलाज का भुगतान किस तरह होता है ?जवाब : राज्य की मौजूदा चिरंजीवी बीमा योजना में राज्य सरकार बीमा कंपनी को 5 लाख का ही प्रीमियम देती है। इससे अधिक राशि से इलाज की जरूरत पड़ने पर राज्य सरकार के आरपीएफ प्रावधानों के अनुसार ट्रस्ट मोड पर भुगतान किया जाता है। यानि, आयुष्मान के तहत पात्रधारी परिवारों के प्रीमियम की राशि केन्द्र से राज्य को मिलती है। शेष परिवारों का प्रीमियम राज्य सरकार देती है।