यह भी पढ़ें
गैस सिलेंडर ग्राहकों के आए अच्छे दिन! आज से हो गया इतने रूपये सस्ता
50 अलग-अलग सेक्टर में चल रहा काम
अभी 50 अलग-अलग सेक्टर में स्टार्टअप पर काम चल रहा है। इनमें मुख्य रूप से एग्रीकल्चर, एजुकेशन, हेल्थकेयर, आईटी, फाइनेंस, फूड, ट्रेवल-टूरिज्म से जुड़े स्टार्टअप हैं। विज्ञापन, मार्केटिंग, एयरोनॉटिक्स, एनिमेशन, ऑटोमोबाइल, खेल, सोशल, टेलीकम्यूनिकेशन, ट्रांसपोर्ट, केमिकल, कंस्ट्रक्शन, मेट्रोमोनियल, पैट्स एन्ड एनिमल व अन्य से भी युवा जुड़े हैं।
यह भी पढ़ें
अब राजस्थान से उठी पहलवानों के समर्थन में मांग, जयपुर में NSUI ने कर दिया इतना बड़ा काम
इतने हो चुके हैं स्टार्टअप—
— 80152 स्टार्टअप हैं देश में
— 3087 स्टार्टअप रजिस्टर्ड हैं राजस्थान में
— 108 यूनिकॉर्न बन चुके स्टार्टअप (स्टार्टअप जिसकी वेल्यूएशन 8200 करोड़ से ज्यादा हो)
— 02 यूनिकॉर्न स्टार्टअप राजस्थान के हैं इनमें
— 7.84 लाख लोगों को रोजगार मिला देश में इन स्टार्टअप के जरिए
— 464 करोड़ का निवेश कर चुकी सरकार स्टार्टअप्स में
— 3345 स्कूली बच्चे जुड़ चुके हैं आईस्टार्ट मुहिम से यहां
यह भी पढ़ें
PTI भर्ती परीक्षा में पास होने वालों के लिए जरूरी सूचना! इस तरीख तक कराएं डॉक्यूमेंट वेरिफाई
यहां से बढ़े कदम
जयपुर में पिछले दिनों हुए हैकाथॉन में 3 हजार से ज्यादा बच्चे ऑफलाइन शामिल हुए। ऑनलाइन प्लेटफार्म पर एक लाख लोगों ने भागीदारी की। इसमें ग्रामीण व छोटे शहरों के बच्चों, युवाओं के काम ने फोकस किया। सीकर, बीकानेर, भीलवाड़ा सहित छोटे कस्बों के बच्चों ने यूनिक स्टार्टअप शुरू किया।