कार देखो स्टार्टअप के सीओओ अनुराग जैन (जयपुर निवासी) ने सफलता का शॉर्टकट रास्ता नहीं है। यदि आप फेल हो गए तो यकीन मानिए यह सीखने की सीढी है। इस सीढी पर चढ़ो, हो सकता है लडख़ड़ाओगे लेकिन अंतिम पायदान पर पहुंच जाओगे। आज ज्यादातर युवाओं को सफल स्टार्टअप में चकाचौंध तो नजर आती है, लेकिन यहां तक पहुंचने की यात्रा को समझ नहीं पाते। सफलता के लिए इसे समझना होगा।
नो-ब्रोकर स्टार्टअप के फाउंडर अखिल गुप्ता (मूल निवासी कोटा) सेशन खत्म होने के बाद बाहर आए। यहीं जमीन पर बैठकर युवाओं को स्टार्टअप से जुड़े हर पहलु की जानकारी देते रहे। जब दूसरे लोगों ने यह देखा तो वे भी वहीं बैठकर क्लास का हिस्सा बन गए। गुप्ता ने बताया कि कोई भी आइडिया आया हो, उसे हल्के में ना लें। उसे अपनों के साथ शेयर करें। हो सकता एक आइडिया आपकी तकदीर बदल दे।
डाटा इनजिनियस ग्लोबल के सीईओ अजय डाटा, राजस्थान एंजल इनोवटर्स नेटवर्क के निदेशक महावीर शर्मा ने भी युवाओं की जिज्ञासा शांत की।