जयपुर

राजस्थान उपचुनाव: अब चुनाव प्रचार ने पकड़ा जोर, भाजपा-कांग्रेस के स्टार प्रचारकों ने संभाला मोर्चा

Rajasthan Election Campaign: राजस्थान में सात सीटों पर हो रहे उपचुनावों में अब प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। प्रदेश भाजपा ने सातों सीटों पर 12 से ज्यादा मंत्रियों को प्रचार में उतार रखा है।

जयपुरNov 04, 2024 / 12:16 pm

Anil Prajapat

जयपुर। राजस्थान में सात सीटों पर हो रहे उपचुनावों में अब प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी आज देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी के लिए वोट मांगेगी। वहीं, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट दौसा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन चुनाव प्रचार करेंगे। बता दें कि दीपावली के बाद रविवार को भी भाजपा-कांग्रेस के कई स्टार प्रचारक अलग-अलग सीटों पर प्रचार के लिए पहुंचे थे। डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने खींवसर में जनसभा की तो वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रामगढ़ में प्रचार किया ​था।
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज दौसा, कुंडल और सैंथल में जनसभा करेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी पांच नंवबर के बाद खींवसर, सलूम्बर, चौरासी और रामगढ़ में जनसभा करेंगे। वहीं, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी आज टोंक दौरे पर है। वे जिले के दूनी गांव चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगी। इसके बाद आम सभा को संबोधित करने के बाद शाम 4:30 बजे तक जयपुर पहुंचेंगी। वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ सहित कई अन्य नेताओं के भी जनसभा और रोड शो के कार्यक्रम तय हो रहे हैं।

मंत्रियों को उतारा प्रचार में

प्रदेश भाजपा ने सातों सीटों पर 12 से ज्यादा मंत्रियों को प्रचार में उतार रखा है। इसके अलावा स्थानीय नेताओं, अग्रिम संगठनों को भी प्रचार की जिम्मेदारी दी हुई है। ग्रास रूट पर बूथ मैनेजमेंट के साथ ही कार्यकर्ताओं को डोर टू डोर कैंपेन की भी जिम्मेदारी दी गई है।
यह भी पढ़ें

युवाओं के हाथों में उपचुनाव की चाबी, सात विधानसभा क्षेत्रों में ये हैं युवाओं के अहम मुद्दे

नुक्कड़ सभाओं पर ज्यादा फोकस

कांग्रेस थिंक टैंक ने अब सातों सीटों पर प्रतिदिन एक बड़ी जनसभा और तीन नुक्कड़ सभाओं पर फोकस किया है। बड़े नेता और स्टार प्रचारक जहां जनसभा करेंगे तो वहीं कॉर्डिनेशन कमेटी के सदस्य और स्थानीय नेताओं को नुक्कड़ सभाओं की जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में उपचुनाव के लिए होम वोटिंग शुरू, दिव्यांग और बुजुर्ग घर बैठे करें मतदान

Hindi News / Jaipur / राजस्थान उपचुनाव: अब चुनाव प्रचार ने पकड़ा जोर, भाजपा-कांग्रेस के स्टार प्रचारकों ने संभाला मोर्चा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.