ई-स्टॉम्पिंग का लाइसेंस निजी कंपनी के बजाय सरकार स्तर से करने तथा स्टॉम्प बेचने की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 3 लाख करने की मांग को लेकर सोमवार को जिले के स्टॉम्प वेंडर्स ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और हड़ताल पर बैठ गए। इसके चलते स्टॉम्प से संबंधित निजी एवं सरकारी सभी तरह के कार्य ठप रहे। शहर सहित ग्रामीण अंचल से आने वाले लोग दिनभर स्टॉम्प, टिकट, कोर्ट फीस, कोपिंग टिकट सहित अन्य के लिए भटकते दिखाई पड़े। बावजूद कहीं से राहत नहीं मिली तो उन्हें बैरंग लौटना पड़ा।
Hindi News / Jaipur / स्टॉम्प वेंडर हड़ताल पर, लोग परेशान