मिली जानकारी के अनुसार आरोपित की उम्र करीब 64 साल है। वह जम्मू के पुंछ का रहने वाला है और सेना से रिटायर है। वह कुछ दिन से बीकानेर में ही था और उन जगहों पर घूम रहा था जो प्रतिबंधित हैं।
पुलिस ने उसे पकड़ा तो उसने बताया कि एक बड़ी मस्जिद का निर्माण होने जा रहा है इसी के चलते वह चंदा उगाही कर रहा है। उसके पास से कुछ दस्तावेज और कुछ पहचान पत्र भी पुलिस ने बरामद किए हैं।
गौरतलब है कि पिछले दिनों बाडमेर से भी पुलिस ने जासूस हाजी खान को दबोचा था। हाजी खान भी बाड़मेर में एक मस्जिद में रहता था और मस्जिद में आने वाले चंदे को जासूसी के काम में लेता था। उसे आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में सुरक्षा एजेंसियों से दबोचा था।