राजस्थान के जयपुर खेल अधिकारी करण सिंह ने कहा एमओयू समाप्त हो गया है। हमने उन्हें कई बार नोटिस भेजा है। पर 35 करोड़ रुपए बकाया हैं और इसलिए हम (अकादमी और स्टेडियम का) कब्जा लेने के लिए यहां हैं। एमओयू समाप्त होने के बाद उसे नवीनीकृत करने के लिए जो प्रक्रिया आवश्यक थी वह नहीं की गई थी।
यह भी पढ़ें – Big News : राजस्थान में एक बार फिर होगा सरकारी स्कूलों का एकीकरण, जानें क्या होगा आधार
उल्लेखनीय है कि आरसीए क्रिकेट एकेडमी का एमओयू 21 जुलाई 2023 और सवाई मानसिंह स्टेडियम के मैदान का एमओयू 21 फरवरी 2024 को समाप्त हो गया था। खेल विभाग की ओर से आरसीए की ओर से बकाया राशि 35 करोड़ रुपए जमा कराने का भी नोटिस दिया गया था।
बीसीसीआई आईपीएल कराता है। एसएमएस स्टेडियम जयपुर में 24 मार्च, 28 मार्च और 6 अप्रैल को मैच प्रस्तावित हैं। पर खेल परिषद की कार्रवाई के बाद क्रिकेट प्रेमी आईपीएल मैच को परेशान हैं कि एसएमएस स्टेडियम में आईपीएल मैच होगा या नहीं?
यह भी पढ़ें – ERCP : सीएम भजनलाल की 13 जिलों की धन्यवाद यात्रा आज से, अलवर से होगी शुरू