जयपुर

तेज रफ्तार कार का कहर, एक्टिवा सवार व्यक्ति की ले ली जान

जयपुर। झालाना सांस्थानिक क्षेत्र में जाने वाले लवण मार्ग पर शनिवार देर रात तेज रफ्तार एसयूवी कार ने एक्टिवा सवार को टक्कर मार दी।

जयपुरMar 18, 2024 / 12:02 pm

Lalit Tiwari

तेज रफ्तार कार का कहर, एक्टिवा सवार व्यक्ति की ले ली जान

जयपुर। झालाना सांस्थानिक क्षेत्र में जाने वाले लवण मार्ग पर शनिवार देर रात तेज रफ्तार एसयूवी कार ने एक्टिवा सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक्टिवा कार में फंस गई। कार चालक एक्टिवा को घसीटता हुआ दूर तक ले गया और जहां एक दीवार से टकराकर रुक गई।
सूचना पर पहुंची 108 एबुलेंस ने हादसे में गंभीर रुप से घायल एक्टिवा सवार को जयपुरिया अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
पुलिस के मुताबिक मृतक प्रदीप सरकार (60) पुत्र अमूल्य भूषण सरकार सेक्टर-2 मालवीय नगर के रहने वाले थे। शनिवार रात 12.15 बजे अपनी स्कूटी से झालाना ऑफिस से मालवीय नगर घर जा रहे थे। रास्ते में कामर्स कॉलेज के पीछे लवण मार्ग पर सामने से आ रही तेज रफ्तार एसयूवी कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद भी कार चालक ने गाड़ी नही रोकी और उन्हें एक्टिवा सहित घसीटता हुआ ले गया जहां एक दीवार से टकराने के बाद कार रूक गई। टक्कर मारने के बाद चालक कार को छोड़कर भाग गया। टक्कर लगने से स्कूटी सवार प्रदीप सरकार घायल हो गए। यह देख उधर से गुजर रहे लोगों ने पुलिस और 108 एबुलेंस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची एबुलेंस ने उन्हें जयपुरिया अस्पताल भिजवाया। जहां रात दो बजे उपचार के दौरान मौत हो गई।
कार के आगे का हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त, एक्टिवा भी टूटी
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कार के आगे का कांच टूटकर बिखर गया। कार में फंसने की वजह से एक्टिवा जगह जगह से टूट गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को यार्ड में खड़ा करवाया है। पुलिस अब कार नम्बरों के आधार पर चालक की तलाश कर रही है।
पैटर्न लॉक खोलकर एबुलेंसकर्मी से करवाया घर पर फोन
टक्कर लगने के बाद प्रदीप को पड़ा हुआ देख किसी राहगीर ने एबुलेंस को सूचना दी। एबुलेंस मौके पर पहुंची तो प्रदीप ने पैटर्न लॉक खोलकर घर वालों को सूचना देने के लिए कहा। जयपुरिया अस्पताल पहुंचने पर ऑफिस से अस्पताल मिलने गए लोगों को पहचान रहे थे और उन्हें नाम से संबोधित कर रहे थे।
समय पर मिलता उपचार तो बच सकती थी प्रदीप की जान
मृतक के परिजनों का आरोप है कि जयपुरिया अस्पताल की इमरजेंसी में घोर लापरवाही हुई है। समय पर इलाज नही मिलने से उनकी जान गई है। कारण कि ना तो डॉक्टरों ने उन्हें समय पर संभाला और ना ही उन्हें सीटी स्कैन संबंधित जरूरी जांच की गई। उनका आरोप है कि रात के समय अस्पताल में कोई सीनियर डॉक्टर भी नही था। रेजीडेंट डॉक्टरों ने गंभीर घायल प्रदीप सरकार को सामान्य उपचार देकर घर जाने के लिए कह दिया। जबकि उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी। कुछ ही देर में तड़पते हुए दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि उन्हें एसएमएस भी रैफर किया जा सकता था। अगर उन्हें समय पर इलाज मिल जाता तो उनकी जान बच सकती थी।
जयपुरिया में ले जाना महंगा पड़ा
108 एबुलेंस स्टॉफ पर भी परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि उस वक्त जब उन्हे सिर पर गंभीर चोट लगी थी। एबुलेंस में उनकी हालत लगातार बिगड़ रही थी, तो उन्हें जयपुरिया अस्पताल की बजाय एसएमएस के ट्रोमा अस्पताल में लेकर जाना चाहिए था। जबकि उन्हें जयपुरिया अस्पताल ले गए जहां इमरजेंसी व्यवस्था नाकाफी है।

Hindi News / Jaipur / तेज रफ्तार कार का कहर, एक्टिवा सवार व्यक्ति की ले ली जान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.