
रेलवे ने राजस्थान के राम भक्तों को दिया तोहफा, 970 तीर्थयात्रियों को लेकर अयोध्या रवाना हुई स्पेशल ट्रेन
Train With 970 Devotees Leave For Ayodhya : जयपुर। अयोध्या स्थित राममंदिर में प्रभु राम के दर्शनों के लिए राजस्थान के बुजुर्गों का पहला दल गुरुवार शाम को स्पेशल ट्रेन से रवाना हुआ। देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने हरी झंडी दिखाकर जयपुर के जगतपुरा खातीपुरा रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को रवाना किया। इस दल में 970 तीर्थ यात्री हैं। इससे पहले कुमावत ने रामभक्तों को अयोध्या की निशुल्क यात्रा कराने के लिए इस ट्रेन की व्यवस्था के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल को धन्यवाद दिया।
कुमावत ने कहा कि पांच सौ सालों के लंबे इंतजार और आंदोलन के बाद न्ययालय का फैसला मदिर निर्माण के पक्ष में आया। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में ढाई साल के अल्प समय में ही राम मदिर की प्राण प्रतिष्ठा संभव हो सकी। यह हम सबके लिए गौरव की बात है। देवस्थान विभाग के अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए मंत्री ने कहा कि उन्होंने समय पर यात्रियों के अयोध्या यात्रा की सुचारू व्यवस्था की।
उन्होंने अधिकारियों को यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखने के निर्देश भी दिए। कुमावत ने बताया कि पांच तारीख को जोधपुर से एक दूसरी ट्रेन भी रवाना होगी जो मेड़ता सिटी होती हुई अयोध्या जाएगी। उन्होंने सभी यात्रियों को बधाई और शुभकामना देते उनकी सफल और निर्विघ्न यात्रा की कामना की। विभाग की ओर से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 के तहत अयोध्या सर्किट योजना के लिए आवेदन करने वाले बुजुर्गो को यह पहला अवसर मिला है। पांच दिवसीय इस यात्रा में बुजुर्गों को अयोध्या के रामलला के दर्शनों के साथ ही हरिद्वार और ऋषिकेश तीर्थस्थलों का भी भ्रमण कराया जाएगा। ट्रेन में एक मंदिर भी बनाया गया है जिसमें बुजुर्ग कीर्तन और पूजा पाठ कर सकेंगे।
Published on:
26 Jan 2024 12:11 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
