यात्री सिर्फ इन 5 स्टेशनों से ही सवार हो सकेंगे
स्पेशल ट्रेन भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन नाम से है। ट्रेन 14 अक्टूबर को जयपुर से सुबह 7:20 बजे रवाना होकर अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ होते हुए शाम 4:50 बजे उदयपुर पहुंचेगी। उदयपुर में 10 मिनट के ठहराव करेगी। सभी कोच थर्ड एसी के रहेंगे, जिनमें 780 यात्री सफर कर सकेंगे।वरिष्ठ नागरिकों के लिए बड़ी खबर, पसंद के 3 तीर्थ स्थल की कर सकेंगे सैर
स्टैंडर्ड का किराया 34 हजार 890 रुपए प्रति टिकट
वयस्क 348005-11 साल 31400 (इसमें एसी ट्रेन, नॉन एसी आवास तथा नॉन एसी बसें)
कंफर्ट कैटेगिरी
वयस्क 424805-11 साल 38,230 (ट्रेन, बसें व आवास भी एसी। पैकेज में सभी सुविधाएं हैं )
ये रहेगा शेड्यूल
14 अक्टूबर उदयपुर से शाम 4:50 बजे रवाना होगी।16 अक्टूबर को रेणिगुंटा पहुंचेगी।
17 अक्टूबर को रेणिगुंटा में तिरुपति मंदिर के दर्शन।
18 अक्टूबर को रवानगी।
19 अक्टूबर को रामेश्वरम में रामनाथ स्वामी मंदिर के दर्शन।
20 अक्टूबर को मदुरै जंक्शन में मीनाक्षी मंदिर के दर्शन।
21 अक्टूबर को कन्याकुमारी के पर्यटक स्थल।
22 अक्टूबर को मरकापुर के लिए रवानगी।
23 अक्टूबर को मरकापुर में मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन।
24 अक्टूबर को होगी वापसी।