दिल्ली की तरफ से आने वाली बसों को चंदवाजी बाईपास से रोड नंबर 14, सीकर रोड, चौमूं तिराहा, पानीपेच, चिन्कारा, कलेक्ट्री सर्कल से खासा कोठी होते हुए सिन्धी कैम्प पहुंचेगी। इसी तरह दिल्ली की तरफ जाने वाली बसे गर्वमेंट हॉस्टल, पांचबत्ती चौराहा, सेन्ट जेवियर चौराहा, स्टैच्यू सर्कल, पृथ्वीराज मार्ग, नारायण सिंह तिराहा, रामबाग चौराहा, जेडीए चौराहा, शांति पथ, जवाहर नगर बाईपास से टांसपोर्ट नगर होते हुए जाएगी।
आगरा रोड से आने वाली बसें रोटरी सर्कल से जवाहर नगर बाईपास, रॉयल्टी तिराहा, केन्द्रीय विद्यालय नंबर 3 तिराहा, ओटीएस, गोपालपुरा चौराहा, लक्ष्मी मन्दिर, सहकार मार्ग, 22 गोदाम से गर्वमेंट हॉस्टल होते हुए सिंधी कैंप पहुंचेगी। इसी तरह आगरा रोड की तरफ जाने वाली बसें गर्वमेंट हॉस्टल, पांचबत्ती चौराहा, स्टैच्यू सर्कल, पृथ्वीराज मार्ग, नारायण सिंह तिराहा, रामबाग चौराहा, जेडीए चौराहा, शान्ति पथ, जवाहर नगर बाईपास से रोटरी सर्कल होते हुए जाएगी।
दशहरा उत्सव के दौरान दशहरा दहन स्थल के आस-पास मुख्य मार्गों के यातायात को अन्य मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा।