राजस्थान में शुक्रवार को हुईं कुछ मुख्य हलचल को तस्वीरों के माध्यम से देखिए..
•Mar 15, 2019 / 10:41 pm•
abdul bari
जयपुर.
राजस्थान में शुक्रवार को हुई कुछ मुख्य हलचल को तस्वीरों के माध्यम से देखिए.. गोविंद देव जी मंदिर में आयोजित फागोत्सव।
बगड़(झुंझुनूं).
कस्बे के श्रीश्याम मंदिर के सामने फतेहसागर तालाब मैदान में श्याम महोत्सव के दौरान चारपाई पर नृत्य करता ऊंट। ऊंट नृत्य प्रतियोगिता में 15 टीमों ने भाग लिया।
सीकर
बाबा श्याम के दरबार मे धोक लगाने के लिए अब तक 15 लाख से अधिक भक्त खाटू दर्शन कर चुके हैं। सोमवार को रींगस से गुजरते श्याम भक्त।
बीकानेर
लोकसभा क्षेत्र की डूंगरगढ़ क्षेत्र में संभाग की पहली सभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का माला पहनाकर स्वागत करते कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता। फोटो नौशाद अली।
अलवर.
जाल तक नही है वन विभाग के पास। बाड़े में से फर्श और कंबल के भरोसे पैंथर को पकडऩे की जुगत करते वनकर्मी।
कोटा
ठाकुरजी के संग होली का चढ़ा रंग...होली जैसे-जैसे समीप आ रही है, उत्साह बढ़ता जा रहा है। होली का यह उत्साह मथुराधीशजी के बड़े मंदिर में शुक्रवार को नजर आया। फोटो-नीरज
Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / तस्वीरों में देखिए राजस्थान के रंग