इसलिए शुरु किया खास अभियान ( traffice police ) महानिदेशक पुलिस ( DGP Rajasthan ) भूपेंद्र सिंह ने एक आदेश जारी कर समस्त रेंज महानिरीक्षकगण और पुलिस अधीक्षकों को इस अभियान की सफल क्रियान्विति के निर्देश दिए हैं। सभी जिलों में थानाधिकारी एवं वृत्तधिकारी को प्रभावी व पारदर्शी कार्रवाई एवं जागरुकता, प्रचार प्रसार व प्रवर्तन सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए हैं, ताकि राज्य में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं ( road accident in rajasthan ) से होने वाली शारीरिक क्षति एवं मृतकों की संख्या में कमी लाई जा सके।
ये निर्देश हुए जारी सिंह ने इस अभियान में मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधान जैसे तेज गति से वाहन चलाना, लाल बत्ती का उल्लंघन, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करना, शराब पीकर वाहन चलाना तथा मालवाहक वाहन में यात्री बैठाना आदि प्रावधानों के उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही हेतु परिवहन विभाग को आवश्यक रूप से प्रेषित की जाना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।