जयपुर। राजस्थान रोडवेज की बसों में जोनल मैनेजर्स के नेतृत्व में 6 विशेष निरीक्षण टीमें बनाकर तीन दिन तक विशेष निरीक्षण अभियान चलाया गया।
जयपुर•Jun 08, 2023 / 09:15 pm•
Anil Chauchan
roadways bus
जयपुर। राजस्थान रोडवेज की बसों में जोनल मैनेजर्स के नेतृत्व में 6 विशेष निरीक्षण टीमें बनाकर तीन दिन तक विशेष निरीक्षण अभियान चलाया गया। निरीक्षण में राज्य में विभिन्न मार्गों पर 129 बसें चैक की गई, जिसमें 22 बसों में 190 यात्री बिना टिकट पाए गए।
राजस्थान रोडवेज प्रबन्ध निदेशक नथमल डिडेल ने बताया कि राजस्व के रिसाव को रोकने के लिए मुख्यालय स्तर पर जोनल मैनेजरों के नेतृत्व में अजमेर, बीकानेर, जोधपुर, भरतपुर, कोटा एवं उदयपुर जोन के क्षेत्रों में निगम की बसों का निरीक्षण करवाया गया। बिना टिकट यात्रा कर रहे लोगों से 11,448 रूपए किराया एवं 22,060 रुपए जुर्माना राशि वसूली गई।
जानकारी के अनुसार जिन 22 बसों में लोग बिना टिकट यात्रा करते मिले, उनमें 8 में रोडवेज के कंडक्टर व 14 में बस सारथी थे। बस सारथियों को ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई की गई। साथ ही कंडक्टरों का दूरस्थ स्थान पर तबादला कर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात रोडवेज प्रशासन ने कही है। रोडवेज की ओर से समय-समय पर इस तरह का अभियान चलाया जाता है।
Hindi News / Jaipur / विशेष निरीक्षण अभियान, रोडवेज की 22 बसों में 190 यात्री बिना टिकट कर रहे थे यात्रा