यह भी पढ़े: प्याज के दामों में जोरदार गिरावट, आम आदमी खुश, किसान हुए परेशान
पहले लगाए गए अनुमान से करीब 1.2 फीसदी कम
इस साल 123.30 लाख टन सोयाबीन पैदावार का लक्ष्य हो सकता है, जो पहले लगाए गए अनुमान से करीब 1.2 फीसदी कम है। हालांकि सोयाबीन का उत्पादन पिछले साल से 3.30 फीसदी ज्यादा है। बेमौसम बारिश से राजस्थान में सोयाबीन उत्पादन 1.5 लाख टन घटने का अनुमान है। वर्ष 2022—23 में राजस्थान में अब 8.30 लाख टन सोयाबीन पैदा होने का अनुमान है, जबकि पहले 9.80 लाख टन उत्पादन का अनुमान लगाया गया था। मध्य प्रदेश में 47.90 लाख टन, महाराष्ट्र में 57.40 लाख टन सोयाबीन उत्पादन होने अनुमान है। इन दोनों में राज्यों में उत्पादन पहले लगाए गए अनुमान के मुताबिक ही है।