scriptSOP-स्कूल स्टाफ को कोविड की दोनो डोज लगी होनी होगी जरूरी | SOP#education department rajasthan#Covid guidelines# | Patrika News
जयपुर

SOP-स्कूल स्टाफ को कोविड की दोनो डोज लगी होनी होगी जरूरी

New SOP- कोविड के बढ़ते केसों के बीच शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दी है। सरकारी और निजी स्कूलों को बच्चों को ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

जयपुरJan 03, 2022 / 08:48 pm

Rakhi Hajela

SOP-स्कूल स्टाफ को कोविड की दोनो डोज लगी होनी होगी जरूरी

SOP-स्कूल स्टाफ को कोविड की दोनो डोज लगी होनी होगी जरूरी

कोविड के बढ़ते केस के बीच शिक्षा विभाग की गाइडलाइन जारी
सरकारी और निजी स्कूलों को ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था करने के निर्देश
स्टूडेंट्स के अनुपस्थित रहने पर भी ऑनलाइन मैटेरियल करवाना होगा उपलब्ध
जयपुर
कोविड के बढ़ते केसों के बीच Education Department ने Guideline जारी कर दी है। सरकारी और निजी स्कूलों को बच्चों को Online Class की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। गाइडलाइन के मुताबिक स्कूल के टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी होनी जरूरी होगी। स्टूडेंट्स के अनुपस्थित रहने पर ऑनलाइन मैटेरियल भी उपलब्ध कराना होगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक कानाराम ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं जिसके मुताबिक स्माइल, आओ घर से सीखें, ई.कक्षा और अन्य ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल बच्चों को उपलब्ध करवाने होंगे।
यह है शिक्षा विभाग की एसओपी
: कलेक्टर को अगर ये लगता है कि उनके एरिया में स्कूल की छुट्‌टी करनी चाहिए तो वो अतिरिक्त मुख्य सचिव से बातचीत करके इस बारे में निर्देश जारी कर सकते हैं।
: सभी स्कूल संचालकों को अभिभावकों से लिखित परमिशन लेनी होगी कि वो अपनी मर्जी से बच्चों को भेज रहे हैं।
: कोविड के लक्षण दिखने पर बच्चों को स्कूल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभिभावकों को भी ऐसे बच्चों को स्कूल नहीं भेजना है।
: सभी स्टूडेंट, टीचर्स व नॉन टीचिंग स्टाफ को मास्क लगाना अनिवार्य होगा।
: स्कूल के किसी भी कार्मिक में कोविड के लक्षण पाए जाने पर उन्हें आइसोलेशन में रहना होगा।
सावित्री बाई फुले जयंती पर हुई परिचर्चा
जयपुर। देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले की जयंती पर लेबर एजुकेशन डेवलपमेंट सोसायटी, दलित साहित्य अकादमी, राजस्थान नागरिक मंच की ओर से नए श्रम कोड का महिलाओं पर प्रभाव और मौजूदा परिपेक्ष्य में महिला शिक्षा का महत्व विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। शास्त्री नगर स्थित साइंस पार्क में आयोजित किए गए कार्यक्रम में सीटू के राज्य अध्यक्ष रविन्द्र शुक्ला व मौजूदा समय में महिला शिक्षा विषय पर सुमित्रा चौपड़ा और महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण पर कविता ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर युवा नेतृत्व,लेखन,पत्रकारिता, चिकित्सा,सामाजिक सेवा व आदि क्षेत्रों में एडवोकेट सुनील मेघवाल, बबीता मेघवाल,एडवोकेट रचना मान, मोनिका शर्मा,डॉक्टर प्रियंका रहरिया, डॉक्टर मंजू सैनी,अनिता मेहरा,फरहत खातून, शबनम,सुमन,पूनम को सम्मानित किया गया।

Hindi News / Jaipur / SOP-स्कूल स्टाफ को कोविड की दोनो डोज लगी होनी होगी जरूरी

ट्रेंडिंग वीडियो