पिछले कई दिनों से गर्मी और उमस से परेशान प्रदेशवासियों को जल्द ही राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 24 घंटों में बंगाल की खाड़ी व उड़ीसा-आंध्रप्रदेश से लगते हुए क्षेत्र के निकट प्रेशर एरिया बनने की संभावना है। जिसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में 17 और 18 अगस्त से बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान तीव्र मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना बनी रहेगी। मौसम विभाग ने 17 और 18 अगस्त को पूर्वी राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा और एक दो स्थानों पर भारी बारिश भी होने की संभावना जताई है। 19 और 20 अगस्त को जयपुर और भरतपुर संभाग में भी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में अगले तीन दिन तक मौसम शुष्क रहेगा। इसके बाद छुटपुट स्थानों पर हलके से मध्यम बारिश की सम्भावना है। तापमान में हुई बढ़ोतरी बरसात नहीं होने के कारण राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के विभिन्न भागों में तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। सोमवार को राजधानी जयपुर का दिन का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो रविवार की तुलना में 1.2 डिग्री अधिक था। इसी तरह अजमेर के दिन के तापमान में 1.7 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। प्रदेश में चूरू का दिन का तापमान सबसे अधिक 40.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो रविवार की तुलना में 1.6 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। हालांकि श्रीगंगानगर के दिन के तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की कमी भी हुई है। प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान अजमेर 35.4 25.4 जयपुर 36.0 26.0 कोटा 35.4 25.6 डबोक 33.2 23.4 बाड़मेर 36.6 26.5 जैसलमेर 37.0 24.8 जोधपुर 37.1 27.5 बीकानेर 39.0 27.1 चूरू 40.3 24.6 श्रीगंगानगर 35.4 29.7 भीलवाड़ा 34.0 23.0 वनस्थली 36.1 25.8 अलवर 37.6 27.8 पिलानी 37.6 24.9 सीकर 36.5 23.5 चित्तौडगढ़़ 34.9 23.6 फलौदी 37.8 28.4 सवाई माधोपुर 37.2 27.0 धौलपुर 37.0 27.0 पाली 38.1 27.2 नागौर 37.2 25.9 टोंक 37.4 26.0 बूंदी 35.4 25.5