सीताराम लांबा ने सागर शर्मा की नियुक्ति का विरोध करते हुए ट्वीट करके युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन बीवी और युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अलावेरू से भी सवाल पूछा है। सीताराम लांबा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “क्या यही भारतीय युवा कांग्रेस का आंतरिक लोकतंत्र बचा है जो भारतीय युवा कांग्रेस के सदस्य भी नहीं, वो बिना संगठन चुनाव के सीधे प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाए गए हैं,शीर्ष नेतृत्व से निवेदन है कि सूची पर पुनर्विचार करें”।
विधायक सोलंकी के बयान पर डोटासरा का पलटवार,कहा-समय आने पर होगा इलाज
गौरतलब है कि राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रभारी हरपाल सिंह चुडासमा ओर से रविवार को जारी कई सूची में चार वरिष्ठ उपाध्यक्ष और नो उपाध्यक्ष बनाए गए थे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष में पूर्व मंत्री रघु शर्मा के पुत्र का नाम आने के बाद उसे लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर चल पड़ा था।
फिर छलका मंत्री अशोक चांदना का दर्द, सीएम गहलोत को लिखा पत्र
संगठन महामंत्री भी बदला
वहीं रविवार को जारी हुई कार्यकारिणी विस्तार की सूची में प्रदेश युवा कांग्रेस के संगठन महासचिव रहे आयुष भारद्वाज के स्थान पर प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोगरा के करीबी राहुल खान को संगठन महासचिव बनाया गया है। राहुल खान अब तक सोशल मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी निभाते आए थे।